अंबिकापुर

हंगामेदार रही सामान्य सभा की बैठक: सत्ता पक्ष पर पेयजल समस्या, डामरीकरण में भेदभाव व फर्जी पट्टा वितरण का लगा आरोप

Nagar Nigam News: सरगुजा सदन में आयोजित हुई नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक, शहर की सडक़ों के डामरीकरण में भेदभाव का भी लगा आरोप, पेयजल जैसी ज्वलंत समस्या को एजेंडे में 20वें नंबर पर रखने पर बिफरे विपक्ष के पार्षद

अंबिकापुरAug 11, 2023 / 08:42 pm

rampravesh vishwakarma

Nagar Nigam Ambikapur councilors in general meeting

अंबिकापुर. Nagar Nigam News: नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में विपक्ष ने सत्ता पक्ष को पेयजल की ज्वलंत समस्या, नजूल भूमि पर 152 प्रतिशत के तहत फर्जी पट्टा देने, डामरीकरण में भेदभाव करने सहित अन्य मुद्दों पर घेरने की कोशिश की। वहीं सत्ता पक्ष ने आरोपों को खारिज करते हुए बचने की कोशिश की। नगर निगम की सामान्य सभा शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से सरगुजा सदन में सभापति अजय अग्रवाल की उपस्थिति में शुरू की गई। सबसे पहले नवपदस्थ निगम आयुक्त का स्वागत किया गया। बैठक की शुरूआत हंगामेदार रही।

निगम क्षेत्र में पेयजल की ज्वलंत व गंभीर समस्या को सत्तापक्ष द्वारा एजेंडे में 20 नंबर पर रखे जाने पर विपक्ष ने आपति जताते हुए कहा कि पेयजल शहर का सबसे ज्वलंत मुद्दा है और उसे एजेंडे में अंतिम में रखा गया है। नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने कहा कि १०६ करोड़ की राशि का दुरुपयोग किया गया है।
अगर इस राशि का सही से उपयोग किया गया होता तो आज शहरवासियों को पेयजल की समस्या से नहीं जूझना पड़ता। विपक्ष ने कहा कि अगर अमृत मिशन के तहत पैसा नहीं आता तो कई लोग पेयजल की समस्या से ग्रसित होकर शहर छोड़ पलायन कर जाते। इतनी बड़ी गंभीर समस्या को लेकर सत्ता पक्ष द्वारा एक बार भी चर्चा नहीं की गई।
अभी भी स्थिति कोई बेहतर नहीं है। बांकी डेम में मात्र दस प्रतिशत ही पानी भर पाया है। अगर कोई ठोस पहल नहीं की गई तो आने वाले कुछ दिनों में पुन: स्थिति खराब हो सकती है। वहीं मामले में सत्ता पक्ष से पीडब्ल्यूडी प्रभारी शफी अहमद ने कहा कि अब धीरे-धीरे पेयजल की समस्या में सुधार हो गया है।
इस गंभीर समस्या के प्रति विपक्ष को खुद भी आगे आकर चर्चा करनी चाहिए। इसके बाद भाजपा समर्थित पार्षद आलोक दुबे ने शासन के नियम के तहत नजूल भूमि पर 152 प्रतिशत के तहत पट्टा देने के मामले में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया। आलोक दुबे ने कहा कि मात्र 20 प्रतिशत पट्टा शासन के नियम के तहत दिया गया है। बाकी 80 प्रतिशत पट्टों में बिना जांच के नगर निगम द्वारा एनओसी दे दिए गए हैं।
पार्षद आलोक दुबे ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति रही तो नगर निगम को जरूरत पडऩे पर सामुदायिक भवन बनाने के लिए सोचना पड़ेगा। शासन के नियम के तहत वर्ष 2017 के पहले से भूमि पर काबिज हितग्राही को ७ डिस्मिल के अंदर के लिए एनओसी देना है। लोग रह कहीं और रहे हैं और उन्हें पट्टा के लिए एनओसी कहीं और का दे दिया गया है।
सहायक नजूल अधिकारी द्वारा 1578 लोगों को एनओसी दे दिया गया है, जबकि यह मात्र 20 प्रतिशत ही सही है। 80 प्रतिशत एनओसी गलत तरीके से दे दिया गया है। इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष की ओर से शफी अहमद ने कहा कि शासन के पत्र के अनुसार 152 प्रतिशत के लिए कमेटी बनाई गई है।
इस कमेटी में निगम आयुक्त भी रहते हैं। विपक्ष द्वारा फर्जी तरीके से एनओसी देने का आरोप लगाया गया है तो इसकी जांच कराई जाएगी। गूगल मैप से जांच कराई जाएगी कि वास्तविक कब्जे की स्थिति क्या है।

बैंगलुरु में बंधक बनाकर रखे गए थे 9 मजदूर, की जाती थी मारपीट, विधायक की पहल पर छुड़ाकर लाई पुलिस


डामरीकरण कार्य में भेदभाव का आरोप
विपक्ष के पार्षद मधुसूदन शुक्ला ने आरोप लगाया कि सडक़ों का डामरीकरण आधा-अधूरा कराया गया है। निविदा पूरी सडक़ की होती है और डामरीकरण आधी सडक़ का कराया जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में डामरीकरण का काम बंद करा दिया गया और आनन फानन में बारिश के दिनों में कुछ विशेष सडक़ों पर डामरीकरण कराया जा रहा है। जबकि सडक़ें सभी बननी चाहिए पर सडक़ डामरीकरण में भेदभाव किया जा रहा है।
इस मुद्दे पर सत्तापक्ष की ओर से शफी अहमद ने कहा कि 22 करोड़ की राशि स्वीकृत है। ठेकेदार द्वारा काम कराया जा रहा है। रिटेंडर भी कराया गया है। 15 सितंबर के बाद पुन: सडक़ों का डामरीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा। समय सीमा के तहत कार्य पूर्ण कराया जाएगा।

हटाए जाएंगे नालियों पर बने अवैध निर्माण
विपक्ष के पार्षदों ने आरोप लगाया कि नालियों पर किए गए अतिक्रमण के कारण बारिश में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश में नव निर्मित नाला पानी में बह गया, गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। शासन की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है।
इस मुद्दे पर शफी अहमद ने निर्माण प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि देवी गंज रोड में १५ दिन के अंदर नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करें। वहीं बारिश में नाला बह जाने के मामले में शफी अहमद ने कहा कि मैंने पूर्व में ही इस मामले में निगम आयुक्त को पत्र लिखकर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सरगुजा में 2000 रुपए किलो बिक रही यह शाकाहारी सब्जी, काफी महंगी फिर भी भारी डिमांड


इस मुद्दे पर अलग से बैठक कर होगी चर्चा
अंबिकापुर निवेश क्षेत्र के विस्तार के लिए नगर निगम द्वारा फुंदूरडिहारी का कुछ क्षेत्र, सरगवां पैलेस का क्षेत्र चोरकाकछार, हर्राटिकरा, केशवपुर, सांड़बार, सौनिक स्कूल, मेन्ड्राकला, सोनपुर, असोला सरगवां, सकालो, डिगमा, चठिरमा, दरिमा, करजी, कांतिप्रकाशपुर, मानिकप्रकाशपुर, जगदीशपुर व ठाकुरपुर को शामिल किया जाने का निर्णय लिया गया है।
इस मुद्दे पर विपक्ष ने आपति जताते हुए कहा है कि इन क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग, जमीनों की अवैध खरीद-बिक्री हो रही है। निगम के पास उतना अमला ही नहीं है कि उसको कंट्रोल कर पाएंगे। तहसीलदार, पटवारी की मिली भगत से अवैध काम हो रहे हैं। इस मुद्दे पर सभापति ने सत्ता पक्ष व विपक्ष को अलग से बैठक कर चर्चा कर लेने की बात कही।

‘समस्याओं पर गंभीर नहीं है निगम सरकार’
निगम के नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने कहा कि सबसे बड़ी आपत्ति यह है कि निगम द्वारा हर दो माहा में समान्य सभा बुलानी है पर चार माह बाद समान्य सभा हो रही है। वहीं निगम क्षेत्र जब पेयजल की समस्या से जूझ रहा था तो निगम को पत्र लिखकर सामान्य सभा बुलाने की बात रखी थी पर निगम सरकार के महापौर गंभीर नहीं हैं। पेयजल समस्या पर कोई चर्चा नहीं की गई। अगले साल हाहाकर मचने की स्थिति है।

Hindi News / Ambikapur / हंगामेदार रही सामान्य सभा की बैठक: सत्ता पक्ष पर पेयजल समस्या, डामरीकरण में भेदभाव व फर्जी पट्टा वितरण का लगा आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.