फिर वह उस दूसरेे स्कूल (School) में पहुंचा जहां शैक्षिक समन्वयक जांच कर रहे थे। यहां उसने शैक्षिक समन्वयक की पिटाई (Beaten) कर दी थी। इस मामले में डीएमसी की जांच प्रतिवेदन के बाद कलक्टर ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सहायक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
सीतापुर ब्लॉक अंतर्गत शैक्षिक समन्वयक पुष्पेंद्र गुप्ता के साथ गत दिनों गुतुरमा स्कूल अवलोकन में अनुपस्थित पाए गए सहायक शिक्षक नितिन कुमार सिंह द्वारा मारपीट की गई थी। इससे आक्रोशित सीतापुर विकासखण्ड के सभी संकुल शैक्षिक समन्वयकों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी एवं सीतापुर प्रवास पर आए डीएमसी सरगुजा संजय सिंह व एपीसी रवि तिवारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी सहायक शिक्षक नितिन कुमार सिंह के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया था।
उक्त घटना पर त्वरित संज्ञान में लेते हुए डीएमसी संजय सिंह ने उक्त प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कलक्टर संजीव कुमार झा को संकुल शैक्षिक समन्वयक के साथ हुई घटना व जांच अधिकारी की रिपोर्ट से अवगत कराया। इस पर कलक्टर संजीव कुमार झा ने उक्त आरोपी शिक्षक नितिन कुमार सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया।
उदयपुर बीईओ कार्यालय में किया गया अटैच
निलंबन अवधि में बीईओ कार्यालय (BEO office) उदयपुर में संलग्न कर दिया। इस त्वरित कार्यवाही पर सभी संकुल शैक्षिक समन्वयकों व शिक्षकों ने जिले के अधिकारियों, विकासखण्ड सीतापुर के शिक्षा अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।