डबल मर्डर कांड (Surajpur double murder case) में एनएसयूआई सूरजपुर जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके की गिरफ्तारी के बाद 16 अक्टूबर की देर शाम उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
इधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को पत्र लिखकर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों पर ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें
Surajpur double murder case: डबल मर्डर केस में कुलदीप साहू, NSUI के जिलाध्यक्ष समेत 5 आरोपी भेजे गए जेल, बलात्कार की पुष्टि नहीं
Surajpur double murder case: पत्र में लिखी ये बातें
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सचिन पायलट को पत्र में लिखा है कि एनएसयूआई का नेता सीके चौधरी (Surajpur double murder case) पर पहले से ही मारपीट, कोयला चोरी व नशाखोरी के मामले थानों में दर्ज है। सीके चौधीर की नियुक्ति के दौरान भी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया था। इस मामले में वर्ष 2021 और 2022 में शीष नेतृत्व सोनिया गांधी, तत्कालीन अध्यक्ष मोहन मरकाम से शिकायत की गई थी, फिर भी उनकी नियुक्ति की गई थी। उन्होंने पत्र के साथ पूर्व में उनके द्वारा लिखे गए पत्रों को भी अटैच किया गया है। उन्होंने लिखा है कि एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष सहित उन सभी लोगों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने यह गैर जिम्मेदाराना काम किया है।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने जारी किया था वीडियो
प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्याकांड (Surajpur double murder case) के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के एनएसयूआई प्रेमनगर विधानसभा के महासचिव होने की बात लिखे जाने पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा था कि कुलदीप साहू एनएसयूआई का पदाधिकारी कभी नहीं रहा है। उन्होंने जितनी भी नियुक्तियां की हैं, उसमें कुलदीप साहू का नाम ही नहीं है। जबकि वह खुद डबल मर्डर कांड में शामिल था।