अंबिकापुर

Surajpur double murder case: डबल मर्डर केस में NSUI जिलाध्यक्ष भी शामिल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पायलट से प्रदेश अध्यक्ष पर की कार्रवाई की मांग

Surajpur double murder case: कांग्रेस की सूरजपुर जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को पत्र लिखकर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों पर ठोस कार्रवाई करने की रखी मांग

अंबिकापुरOct 17, 2024 / 03:45 pm

rampravesh vishwakarma

Chandrakant Chaudhary and Congress president letter

अंबिकापुर. Surajpur double murder case: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज व बेटी आलिया शेख की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार (Surajpur double murder case) किया है। इस मामले में गिरफ्तार एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष की भूमिका को लेकर भाजपा सवाल तो उठा ही रही है। अब कांग्रेस की सूरजपुर जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने भी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष की डबल मर्डर में संलिप्तता को लेकर कार्रवाई की मांग की है।
Bhagwati Rajwade letter
डबल मर्डर कांड (Surajpur double murder case) में एनएसयूआई सूरजपुर जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके की गिरफ्तारी के बाद 16 अक्टूबर की देर शाम उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
इधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को पत्र लिखकर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों पर ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें

Surajpur double murder case: डबल मर्डर केस में कुलदीप साहू, NSUI के जिलाध्यक्ष समेत 5 आरोपी भेजे गए जेल, बलात्कार की पुष्टि नहीं

Surajpur double murder case: पत्र में लिखी ये बातें

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सचिन पायलट को पत्र में लिखा है कि एनएसयूआई का नेता सीके चौधरी (Surajpur double murder case) पर पहले से ही मारपीट, कोयला चोरी व नशाखोरी के मामले थानों में दर्ज है। सीके चौधीर की नियुक्ति के दौरान भी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया था।
Surajpur double murder case
Double murder accused
इस मामले में वर्ष 2021 और 2022 में शीष नेतृत्व सोनिया गांधी, तत्कालीन अध्यक्ष मोहन मरकाम से शिकायत की गई थी, फिर भी उनकी नियुक्ति की गई थी। उन्होंने पत्र के साथ पूर्व में उनके द्वारा लिखे गए पत्रों को भी अटैच किया गया है। उन्होंने लिखा है कि एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष सहित उन सभी लोगों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने यह गैर जिम्मेदाराना काम किया है।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने जारी किया था वीडियो

प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्याकांड (Surajpur double murder case) के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के एनएसयूआई प्रेमनगर विधानसभा के महासचिव होने की बात लिखे जाने पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने आपत्ति जताई थी।
Surajpur double murder case
NSUI president Chandrakant Chaudhary
उन्होंने वीडियो जारी कर कहा था कि कुलदीप साहू एनएसयूआई का पदाधिकारी कभी नहीं रहा है। उन्होंने जितनी भी नियुक्तियां की हैं, उसमें कुलदीप साहू का नाम ही नहीं है। जबकि वह खुद डबल मर्डर कांड में शामिल था।
Surajpur double murder case
Head constable with his wife and daughter

सूरजपुर डबल मर्डर में ये हैं आरोपी

हम आपको बता दें कि सूरजपुर डबल मर्डर कांड (Surajpur double murder case) में सूरजपुर के पुराना बाजार निवासी कुलदीप साहू 28 वर्ष, आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी 20 वर्ष, फूल सिंह उर्फ रिंकू सिंह 28 वर्ष, सूरजपुर के ग्राम नेवरा निवासी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके चौधरी वर्ष व ग्राम करवा लटोरी निवासी सूरज साहू 23 वर्ष शामिल हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Surajpur double murder case: डबल मर्डर केस में NSUI जिलाध्यक्ष भी शामिल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पायलट से प्रदेश अध्यक्ष पर की कार्रवाई की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.