अंबिकापुर

Students protest: Video: छात्रों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को घेरा, नारेबाजी कर मांगी वैकेंसी, उद्यानिकी सिखाने की बात कहने पर भडक़े

Students protest: एग्रीकल्चर व हॉर्टिकल्चर के छात्रों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के सामने किया प्रदर्शन, बोले- 8 साल से भर्ती नहीं निकली, वैकेंसी निकलवाइए

अंबिकापुरJan 18, 2025 / 08:22 pm

rampravesh vishwakarma

Students protest to surrounded Minister

अंबिकापुर. प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी शनिवार को सरगुजा प्रवास पर थे। वे स्वामित्व योजना के तहत आयोजित अधिकार अभिलेख का वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में पहुंचे थे। इस दौरान एग्रीकल्चर व हॉर्टिकल्चर के पास आउट छात्रों ने उनसे उद्यानिकी विभाग में वैकेंसी निकालने की मांग की। मंत्री ने उन्हें उद्यानिकी सिखाने की सलाह दी तो छात्र भडक़ (Students protest) गए और उनका घेराव करते हुए नारेबाजी करने लगे। इस दौरान उन्हें पुलिस ने रोका।
छात्रों (Students protest) का कहना है कि पिछले 8 वर्षों से कृषि एवं उद्यानिकी विभाग में कोई भर्ती नहीं हुई है, जिससे कृषि की पढ़ाई कर चुके युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। इस वर्ष के वार्षिक कैलेंडर में भी उद्यानिकी विभाग में भर्ती का जिक्र नहीं है। वित्त मंत्री के अंबिकापुर प्रवास के दौरान छात्र वहां पहुंच गए और ज्ञापन सौंपकर जल्द वैकेंसी निकालने की मांग की।
Students protest
इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि घर आओ, हम उद्यानिकी सिखाएंगे। इस बात पर छात्र और अधिक नाराज हो गए। छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए वैकेंसी (Students protest) की मांग की। इस दौरान मंत्री के सुरक्षा में लगे पुलिस बल ने छात्रों को संभाला और मंत्री को सुरक्षा घेरे में लेकर बाहर गई।
यह भी पढ़ें

Big incident: भरभराकर गिरा पड़ोसी का बाउंड्रीवाल, खेल रहे 3 वर्षीय मासूम की दबकर मौत

Students protest: वित्त मंत्री ने कही ये बातें

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों का ध्यान रख रही है। आने वाले समय में सभी के लिए बेहतर अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे। कांग्रेस के 5 वर्षों की अव्यवस्था से छत्तीसगढ़ को मुक्ति (Students protest) मिल रही है।

Hindi News / Ambikapur / Students protest: Video: छात्रों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को घेरा, नारेबाजी कर मांगी वैकेंसी, उद्यानिकी सिखाने की बात कहने पर भडक़े

लेटेस्ट अंबिकापुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.