छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला अंतर्गत ग्राम डांडग़ांव निवासी विवेक अनंत पिता सतानंद 22 वर्ष राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। शनिवार की सुबह 9 बजे महाविद्यालय के हॉस्टल नंबर-2 के कमरा नंबर 36 में पंखे के सहारे फंदे पर लटकी उसकी लाश (Student suicide case) मिली थी।
हॉस्टल के अन्य छात्रों ने उसे फंदे से उतार कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया था। यहां जांच के दौरान चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सूचना पर अंबिकापुर पहुंचे परिजन की उपस्थिति में रविवार को 3 डॉक्टरों की टीम द्वारा शव का पीएम कराया गया।
यह भी पढ़ें
Car accident: पिता की डेड बॉडी के साथ एंबुलेंस में था बेटा, पीछे आ रही मां, दीदी-जीजा की कार का हुआ एक्सिडेंट
Student suicide case: शुक्रवार की रात पिता से हुई थी बात
पुत्र विवेक (Student suicide case) का शव देखकर अस्पताल में पिता रोने लगा। उसने कहा कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है। रात में बात हुई थी तो उसने कहा था कि जल्द ही वह घर आएगा। उस समय तनाव जैसी कोई बात उसने नहीं बताई और न ही उससे बात करने पर ऐसा लगा। गांधीनगर पुलिस ने हॉस्टल के कमरे की भी जांच की। उसने विवेक के मोबाइल को जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है।