गौरतलब है कि पंचायत सचिव संघ की एक मांग शासकीयकरण (Govenmentisation) है। रोजगार सहायकों की मांग में ग्रेड पे निर्धारण कर नियमितीकरण, नगर पंचायत में शामिल होने वाले ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को संबंधित निकाय में शामिल करना, रोजगार सहायकों (Employment assistant) को वरीयता के आधार पर सचिव पद पर सीधी भर्ती करना शामिल है।
हड़ताल में ये रहे शामिल
हड़ताल स्थल पर बाबूलाल दास, नोहर साय, गोपाल राम, शिव कुमार सिंह, रूपन, रामबिलास, खेलो, शिवकुमार, अमित सोनी, विनोद टेकाम, राजकुमार, फेंकू सिंह, जयनाथ राम, गिरजा प्रसाद, नसीमुद्दीन, मनीनाथ, शारदा, रोशनतारा, शेष कुमारी, उर्मिला यादव, गोविन्द सिंह, केसरी सिंह, नंदकेश्वर, नीरज कुमार पैकरा, बलंदर, राजू राम, धनेश्वर, देवनंद, कौशिल्या व कुसुम उपस्थित थे।