मंत्री नेताम ने प्रतियोगिता में आए प्रदेश के सभी सम्भाग के खिलाडिय़ों सहित अभिभावकों, कोच, शिक्षकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी खिलाडिय़ों ने पहले हुए स्तरों में अपने हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (State level school games) में शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने खिलाडिय़ों को बताया कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं को आगे ले जाने के लिए शासन प्रतिबद्ध हैं। अच्छी सुविधाओं तथा प्रशिक्षण के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का झंडा दुनिया में बुलंद कर सकें।
उन्होंने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय ने भी घोषणा की है कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को 3 करोड़ रुपए की पुरस्कार (State level school games) राशि दी जाएगी।
वहीं रजत पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को 2 करोड़ रुपए तथा कांस्य पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को 1 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी को अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने शुभकामनाएं दीं।
State level school games: खिलाडिय़ों को दिलाई गई शपथ
कार्यक्रम में बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी अथर्व प्रताप सिंह ने खिलाडिय़ों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी संभागों के खिलाडिय़ों ने रंग-बिरंगी पोशाक पहनकर आकर्षक मार्च पास्ट किया। इसके साथ ही स्कूली खिलाडिय़ों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी गई। यह भी पढ़ें
BJP leader son hooliganism: थार सवार भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे की डिपो में गुंडागर्दी, महिला अधिकारी को धमकाया, बोला- तुमको यहां से फेंकवा दूंगा…
जीवन में भोजन की तरह है खेल का महत्व
सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि जीवन में खेल का महत्व भोजन की तरह ही है। खेल से शरीर, मन, मस्तिष्क सब स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम में उपस्थित अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल एवं लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने भी सभी खिलाडिय़ों (State level school games) का उत्साहवद्र्धन किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद कमलभान सिंह, सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेन्द्र, कलेक्टर विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, संयुक्त संचालक शिक्षा संजय गुप्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि लल्लन प्रताप सिंह, आलोक दुबे, अंबिकेश केसरी के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
Elephants killed villager: रायगढ़ से मैनपाट पहुंचे हाथियों ने ग्रामीण को कुचल कर मार डाला, पैरों के निशान देखने पर चला पता
4 विधाओं में 860 प्रतिभागी होंगे शामिल
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता (State level school games) 4 सितंबर तक चलेगी। इसमें खेल की 4 विधाओं में फुटबॉल बालक-बालिका 17 वर्ष, क्रिकेट बालक-बालिका 17 वर्ष, बैडमिंटन बालक-बालिका 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष तथा गतका 17 एवं 19 वर्ष की बालक-बालिकाएं शामिल होंगी। सभी पांच संभाग से प्रतियोगिता में कुल 860 प्रतिभागी शामिल हो रहें हैं। प्रत्येक संभाग से विभिन्न खेल विधाओं में 71 बालक, 71 बालिका हैं। इनके साथ 50 स्टेट ऑफिशियल्स, 150 मैनेजर एवं कोच है। इधर पहले दिन सरगुजा ने फुटबॉल में बिलासपुर को 4-0 से हराकर प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की।