जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मेन्ड्राखुर्द निवासी शत्रुनारायण पिता स्व. जगमोहन ने आरोप लगाया है कि जमीन बिचौलियों द्वारा उसकी मां का अपहरण (Kidnap) कर लिया गया था। इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई। इलाज के बहाने करीब 4 महीने तक मजीरा गांव में रखा गया।
मृतिका के बेटे शत्रुनारायण ने अपने मामा पर भी संगीन आरोप लगाते हुए बताया कि जब भी वह अपनी मां को लेने जाता था तो उसका मामा जमीन माफियाओं को बुलाकर उस पर दबाव बनाता था, धमकी दिलवाता था। फिर मां को मेरे साथ आने नहीं देते थे।
मां जिला अस्पताल में थी बेहोश
मृतका के बेटे शत्रुनारायण ने बताया कि मामा व जमीन बिचौलिए मेरी मां को नहीं आने देते थे। इसकी जानकारी मैंने गांधीनगर थाना व लटोरी पुलिस को दी थी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब पुलिस से मुझे पता चला कि मेरी मां जिला अस्पताल में भर्ती है तो वहां गया। यहां देखा कि तो मां बेहोश पड़ी थी।
उसकी स्थिति काफी गंभीर थी। यह देख उसे इलाज के लिए १४ जुलाई को रायपुर ले गया। रायपुर अस्पताल में 18 जुलाई को उसकी मौत हो गई।
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
मृतका का बेटा शत्रुनारायण बुधवार की सुबह रायपुर से अपनी मां का शव लेकर परिजन के साथ अंबिकापुर पहुंचा और सीधे आईजी कार्यालय पहुंचा। यहां गेट के बाहर मां का शव रख कर विरोध करने लगा। युवक ने पुलिस पर समय रहते कार्रवाई नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है। युवक ने आईजी से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
मृतका का बेटा शत्रुनारायण बुधवार की सुबह रायपुर से अपनी मां का शव लेकर परिजन के साथ अंबिकापुर पहुंचा और सीधे आईजी कार्यालय पहुंचा। यहां गेट के बाहर मां का शव रख कर विरोध करने लगा। युवक ने पुलिस पर समय रहते कार्रवाई नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है। युवक ने आईजी से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जांच के दिए हैं आदेश
इस मामले में सरगुजा व सूरजपुर एसपी से थाना गांधीनगर व चौकी लटोरी से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अजय कुमार, आईजी सरगुजा रेंज