अंबिकापुर

रायपुर से मां का शव लेकर आईजी दफ्तर पहुंचा बेटा, बोला- मामा ने बना रखा था बंधक, जमीन बिचौलियों से दिलाता था धमकी

Crime News: एक युवक ने अपने मामा पर मां का अपहरण (Kidnapping) कर बंधक बनाने का लगाया आरोप, कहा- शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, अचानक मामा ने बताया कि तुम्हारी मां मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) में पड़ी है बेहोश

अंबिकापुरJul 20, 2022 / 07:47 pm

rampravesh vishwakarma

Woman body put on IG gate

अंबिकापुर. Crime News: अंबिकापुर में जमीन बिचौलिए (Land middleman) काफी सक्रिय हैं। आए दिन भोले-भाले लोगों को झांसा देकर छल-बल से जमीन हथियाने के मामले सामने आ रहे हैं। जमीन के चक्कर में बिचौलिए किसी की जान तक भी ले रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें एक महिला की जान चली गई। मृतका के बेटे ने पुलिस पर समय रहते कार्रवाई नहीं करने का गंभीर आरोप लगाते हुए बुधवार की सुबह अपनी मां का शव आईजी कार्यालय (IG office) के बाहर रखकर विरोध जताया। परिजन ने आईजी से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मेन्ड्राखुर्द निवासी शत्रुनारायण पिता स्व. जगमोहन ने आरोप लगाया है कि जमीन बिचौलियों द्वारा उसकी मां का अपहरण (Kidnap) कर लिया गया था। इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई। इलाज के बहाने करीब 4 महीने तक मजीरा गांव में रखा गया।
मृतिका के बेटे शत्रुनारायण ने अपने मामा पर भी संगीन आरोप लगाते हुए बताया कि जब भी वह अपनी मां को लेने जाता था तो उसका मामा जमीन माफियाओं को बुलाकर उस पर दबाव बनाता था, धमकी दिलवाता था। फिर मां को मेरे साथ आने नहीं देते थे।

मां जिला अस्पताल में थी बेहोश
मृतका के बेटे शत्रुनारायण ने बताया कि मामा व जमीन बिचौलिए मेरी मां को नहीं आने देते थे। इसकी जानकारी मैंने गांधीनगर थाना व लटोरी पुलिस को दी थी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब पुलिस से मुझे पता चला कि मेरी मां जिला अस्पताल में भर्ती है तो वहां गया। यहां देखा कि तो मां बेहोश पड़ी थी।
उसकी स्थिति काफी गंभीर थी। यह देख उसे इलाज के लिए १४ जुलाई को रायपुर ले गया। रायपुर अस्पताल में 18 जुलाई को उसकी मौत हो गई।

सरकार ने 36 में ये 19 वादे नहीं किए पूरे, सदन में किया स्वीकार, इधर सिंहदेव के पत्र पर विपक्ष का जमकर हंगामा


दोषियों पर कार्रवाई की मांग
मृतका का बेटा शत्रुनारायण बुधवार की सुबह रायपुर से अपनी मां का शव लेकर परिजन के साथ अंबिकापुर पहुंचा और सीधे आईजी कार्यालय पहुंचा। यहां गेट के बाहर मां का शव रख कर विरोध करने लगा। युवक ने पुलिस पर समय रहते कार्रवाई नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है। युवक ने आईजी से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जांच के दिए हैं आदेश
इस मामले में सरगुजा व सूरजपुर एसपी से थाना गांधीनगर व चौकी लटोरी से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अजय कुमार, आईजी सरगुजा रेंज

Hindi News / Ambikapur / रायपुर से मां का शव लेकर आईजी दफ्तर पहुंचा बेटा, बोला- मामा ने बना रखा था बंधक, जमीन बिचौलियों से दिलाता था धमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.