सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम उड़ुमकेला के बघमारी घुटरी निवासी रामगहन मांझी 47 वर्ष गुरुवार की भोर 4 बजे घर में आग जलाकर ताप रहा था। इसी दौरान उसका 20 वर्षीय पुत्र दीपक मांझी (Son murdered father) वहां पहुंचा और कुल्हाड़ी से पिता के सिर पर वार कर दिया।
इससे वह जख्मी हो गया, इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से गला रेंत कर पिता की हत्या कर दी। घर के अन्य सदस्यों ने यह देख सीतापुर पुलिस को सूचना दी। वारदात के बाद परिजनों में मातम पसर गया था।
यह भी पढ़ें
Custodial death case: Video: थाने में प्यून की आत्महत्या मामला: प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े टियर गैस, भीड़ ने थाने पर किया पथराव
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
वारदात की सूचना आरोपी (Son murdered father) के मामा ने थाने में दी। सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए सीतापुर अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। इधर पुलिस ने आरोपी दीपक मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह भी पढ़ें