शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी संजय अग्रवाल के पुत्र सोमिल अग्रवाल को भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट का पद मिलने पर नगरवासियों में काफी उत्साह नजर आया। बीते दिनों राष्ट्रपति ने भारत के सभी नवनियुक्त थल सेना के अधिकारियों को शपथ दिलाई गई थी जिसके बाद सोमिल अग्रवाल के अंबिकापुर आने पर शहरवासियों व विभिन्न संगठनों ने स्थानीय अग्रसेन चौक में भव्य आतिशबाजी, ढोल नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
गर्व की है बात
कार्यक्रम के आयोजक समाज सेवी शुभम अग्रवाल ने बताया कि बड़े गर्व की बात है कि अंबिकापुर शहर के व्यवसायी परिवार का पुत्र सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर पहुंच कर देश की सेवा करेगा। आमतौर पर व्यवसायी का पुत्र व्यवसाय ही करता है मगर सोमिल अग्रवाल ने इस भ्रांति को दूर किया व देश की सेवा में खुद को समर्पित करने का निर्णय लेकर शहर वासियों को देश के प्रति प्रेम भावना जागृत करने का कार्य किया है।
अन्य युवा भी होंगे प्रोत्साहित
शहर के गौरव सोमिल अग्रवाल (Lieutenent Somil Agrawal) के प्रोत्साहन हेतु भव्य स्वागत का कार्यक्रम अग्रसेन चौक में रखा गया था ताकि शहर के अन्य युवा भी प्रोत्साहित हो सके। अग्रसेन चौक पर आम नागरिकों के साथ साथ आर्ट ऑफ लिविंग, चेंबर ऑफ कॉमर्स, मारवाड़ी युवा मंच, अग्रवाल सभा, कैट व अन्य संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।