अंबिकापुर

सो रही युवती को करैत ने डसा, घरवालों ने मांगा शव, कहा- हम झाडफ़ूंक से जिंदा करवा लेंगे

Snake bite: मां के साथ सो रही युवती के कंधे के पास आधी रात सांप ने डस (Snake bite) लिया, आधी रात ही अस्पताल ले जाया गया लेकिन नहीं बच पाई जान, युवती के परिजन झाडफ़ूंक के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) तक साथ में बैगा को लेकर पहुंचे थे

अंबिकापुरJun 17, 2022 / 08:22 pm

rampravesh vishwakarma

Snake bite

अंबिकापुर. Snake Bite: बारिश शुरु होते ही सर्पदंश की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत ग्राम महूडांड निवासी 28 वर्षीय युवती की करैत सांप के डसने से मौत हो गई। मृतिका को परिजन गुरुवार की रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे थे, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना अस्पताल के पुलिस सहायता केंद्र (Police helping center) में दी गई थी, पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवा दिया था। शुक्रवार को पीएम से पहले परिजन झाडफ़ूंक के लिए बैगा को साथ लेकर अस्पताल पहुंच गए। इनके द्वारा पुलिस से झाडफ़ूंक कराने के लिए शव देने कहा गया, लेकिन पुलिस ने साफ मना कर दिया।

महूडांड निवासी रोजा कुजूर पिता धनीराम कुजूर 28 वर्ष 16 जून की रात खाना खाकर अपनी मां मनेश्वरी के साथ सो रही थी। रात लगभग 2 बजे रोजा को जहरीले सांप ने काट लिया। कुछ काटने का एहसास होने पर वह बगल में सो रही मां को बताई कि उसे कुछ काटा है।
मनेश्वरी अपने बेटे रोहित कुजूर को उठाई, जब वह कमरे में पहुंचा तो बाएं कंधे के पास करैत सांप द्वारा डस लिए जाने का निशान मिला। इसके बाद युवती को बोलेरो वाहन से लेकर वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पहुंचे, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर पहुंचते तक वह दम तोड़ चुकी थी। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस सहायता केंद्र में दी थी।

शादीशुदा महिलाएं Google पर सबसे ज्यादा ये चीजें करती हैं सर्च, सामने आईं हैरान करने वाली बातें


झाडफ़ूंक के लिए मांगा शव तो पुलिस ने किया मना
मृतिका (Snake bite girl) के परिजनों ने शव को मरच्यूरी में रखवा दिया था। सुबह मृतिका का पोस्टमार्टम किया जाना था। पुलिस परिजनों का बयान दर्ज करने की तैयारी में थी, इसी बीच परिजन ने साथ आए बैगा से झाडफ़ूंक कराने की बात कही।
पुलिस इसके लिए राजी नहीं हुई और बिना समय गंवाएं शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की समझाइश दी। फिर भी अंधविश्वास में पड़े स्वजनों को उम्मीद थी कि बैगा मर चुकी युवती के शरीर में जान वापस ला देगा। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / सो रही युवती को करैत ने डसा, घरवालों ने मांगा शव, कहा- हम झाडफ़ूंक से जिंदा करवा लेंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.