सर्पदंश पीडि़त बालक को बिना प्राथमिक उपचार डॉक्टर ने किया रेफर, रास्ते में मौत, बारिश में सडक़ पर शव रख 2 घंटे तक प्रदर्शन
Snake bite: मृत बालक के परिजनों व ग्रामीणों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, प्रदर्शन से सडक़ पर आवागमन हुआ बाधित, सीएमएचओ ने जांच पश्चात कार्रवाई करने की कही बात
लखनपुर. Snake bite: लखनपुर क्षेत्र में सर्पदंश से पीडि़त मासूम बालक की उचित इलाज के अभाव में मौत हो गई। परिजनों द्वारा डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बारिश के बीच सडक़ पर शव रखकर 2 घंटे तक प्रदर्शन किया। उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। आरोप के अनुसार जब सर्पदंश पीडि़त बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी लाया गया तो चिकित्सक ने उसका बिना प्राथमिक उपचार किए ही लखनपुर अस्पताल रेफर कर दिया। फिर परिजन निजी वाहन से उसे लखनपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुन्नी घोंचूडांड़ निवासी निखिल माझी पिता ओमप्रकाश माझी उम्र ६ वर्ष गुरुवार की रात पिता व मां संपति के साथ जमीन पर सोया था। उन्होंंने मच्छरदानी भी लगा रखी थी। शुक्रवार की सुबह लगभग ५ बजे निखिल के पेट में अचानक दर्द और फिर उल्टी होने लगा।
परिजन ने जब कंबल हटाया तो करैत सांप लिपटा हुआ था। सांप ने बालक को डस लिया था। इस पर माता-पिता निखिल को तत्काल उपचार के लिए कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां डॉक्टर ने सर्पदंश पीडि़त मासूम बालक को छुआ तक नहीं। डॉक्टर ने बिना प्राथमिक उपचार किए उसे लखनपुर अस्पताल रेफर कर दिया।
लेकिन संजीवनी 108 एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने पर परिजन आनन-फानन में निजी वाहन से बालक को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह करीब 6.30 बजे लेकर पहुंचे। तब तक काफी देर हो चुकी थी, यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से परिवारजनों सहित गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। परिजनों सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. अनुराग यादव द्वारा प्राथमिक उपचार नहीं किया गया। इलाज के अभाव में मासूम बालक की मौत हो गई। लापरवाही बरतने पर डॉक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। इस संबंध में सीएमएचओ आरएन गुप्ता ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
भीगते हुए 2 घंटे तक किया प्रदर्शन बालक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर व कर्मचारियों पर समय पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए कुन्नी-लिपंगी मार्ग पर मृत बच्चे का शव रख बारिश में भीगते हुए करीब 2 घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान आवागमन बाधित रहा।
सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी कुन्नी प्रभारी राजेश्वर महंत द्वारा मृतक के परिजन एवं ग्राम वासियों को उचित कार्यवाही, उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। तब जाकर परिजन शव को सडक़ से हटाकर अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
डॉक्टर को हटाने की मांग जनपद सदस्य कृष्णा राठिया, सरपंच मंगल राठिया सहित स्थानीय ग्रामीणों ने कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर और कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिलता है।
कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अनुराग यादव द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मितानिनों सहित मरीजों के परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अगर डॉक्टर के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
डॉक्टर ने ये कहा कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अनुराग सिंह यादव ने कहा कि हमने बालक का प्राथमिक उपचार किया था। मेरे द्वारा संजीवनी एंबुलेंस 108, 112 वाहन को फोन किया गया था, किन्हीं कारणों से वाहन की व्यवस्था नहीं हो सकी। अगर मृतक के परिजनों को लग रहा है कि लापरवाही बरती गई है तो व्यवस्था में सुधार करने की कोशिश की जाएगी।
Hindi News / Ambikapur / सर्पदंश पीडि़त बालक को बिना प्राथमिक उपचार डॉक्टर ने किया रेफर, रास्ते में मौत, बारिश में सडक़ पर शव रख 2 घंटे तक प्रदर्शन