निश्चलानंद सरस्वती (Shankaracharya attack on PM Modi) ने कहा कि पीएम मोदी ने अमर्यादित ढंग से रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। इस कारण से वे गिर भी रहे हैं। जहां-जहां राम गए, वहां भाजपा साफ हो गई। जय श्री राम कहना भूल गए।
पहले मोदी की गारंटी कहते थे, अब नीतीश-नायडू की बैसाखी (Shankaracharya attack on PM Modi) पर हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तो कहते थे कि मनमोहन सिंह सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़ें
Woman brutally beaten girl: महिला ने बालिका की बेरहमी से की पिटाई, रोती-बिलखती छोड़ देने की करती रही मिन्नतें, Video वायरल
Shankaracharya attack on PM Modi: सरकार पालती है गरीबी
निश्चलानंद ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति नौकर ही बनेगा, चाहे वह राज्यपाल हो या राष्ट्रपति। युवाओं की नौकरी नहीं लगेगी, जमीन पर पांव नहीं जमा पाएगा तो खुदकुशी (Shankaracharya attack on PM Modi) के रास्ते को चुनेगा। उन्होंने कहा गरीबी सरकार ही पालती है, इसका फायदा धर्म विशेष के लोग उठाते हैं। स्वामी निश्चलानन्द ने मठ व मंदिरों का शासन के हाथों में होने पर क्षोभ व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन्हें हड़पने का सरकार को अधिकार नहीं है। आज स्थिति यह है धर्म स्थलों को पर्यटन स्थल, कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इन जगहों को भोग-विलासता की चीजों से जोड़ा जा रहा है, जो ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें