अंबिकापुर

Shameful act: कार चालक ने स्कूटी सवार महिला व 2 बेटियों को मारी टक्कर, फिर लूट लिए जेवर व रुपए, हुई मौत

Shameful act: कार सवार ने मानवता को शर्मसार करने वाली की हरकत, टक्कर मारने के बाद अस्पताल पहुंचाने की जगह की लूटपाट, बेटियों की हालत खतरे से बाहर

अंबिकापुरSep 15, 2024 / 08:07 pm

rampravesh vishwakarma

Demo pic

अंबिकापुर. Shameful act: घुनघुट्टा पुलिया के पास शनिवार को कार ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला व उसके 2 बेटियां घायल हो गईं। इसके बाद कार सवार ने आहतों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय ऐसी हरकत की कि मानवता शर्मसार (Shameful act) हो जाए। कार सवार ने लालच अचेत पड़ी महिला के शरीर से जेवरात व बैग में रहे 40 से 50 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गया। इधर गंभीर रूप से जख्मी महिला इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जबकि उसकी दोनों बेटियों की स्थिति खतरे से बाहर है।
पुशा समेरिया पति रामे राजेश (43) ग्राम परसोड़ी खुर्द थाना दरिमा की रहने वाली थी। शनिवार को वह नवागढ़ से अपने 2 बेटियों शीतल व बरखा के साथ स्कूटी से अपने मायके ग्राम छिंदकालो जा रही थी।
Accident Demo pic
रास्ते में घुनघुट्टा पुलिया के पास सामने से आ रही कार ने उसे टक्कर मार (Shameful act) दी। दुर्घटना में महिला सडक़ किनारे जा गिरी। सिर में गंभीर चोट लगने से वह अचेत हो गई। वहीं उसकी दोनों बेटियां भी हादसे में कुछ देर के लिए अचेत हो गईं।
इस दौरान कार सवार ने घायल मां-बेटियों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय उनके साथ लूटपाट (Shameful act) शुरू कर दी। कार सवार ने महिला के गले से मंगलसूत्र, कान की बाली सहित अन्य जेवरात व पर्स में रखे 40-50 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

Big incident: उफनती नदी पार करने के दौरान बह गए चाचा-भतीजा, शिक्षक की पड़ी नजर तो मचाया शोर, पहुंचे गोताखोर

Shameful act: इलाज के दौरान महिला की मौत

रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों ने घटना की जानकारी संजीवनी 108 को दी। इसके बाद घायल मां व दोनों बेटियों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान महिला की मौत (Shameful act) हो गई। जबकि दोनों बेटियों की हालत खतरे से बाहर है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Shameful act: कार चालक ने स्कूटी सवार महिला व 2 बेटियों को मारी टक्कर, फिर लूट लिए जेवर व रुपए, हुई मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.