पुशा समेरिया पति रामे राजेश (43) ग्राम परसोड़ी खुर्द थाना दरिमा की रहने वाली थी। शनिवार को वह नवागढ़ से अपने 2 बेटियों शीतल व बरखा के साथ स्कूटी से अपने मायके ग्राम छिंदकालो जा रही थी।
रास्ते में घुनघुट्टा पुलिया के पास सामने से आ रही कार ने उसे टक्कर मार (Shameful act) दी। दुर्घटना में महिला सडक़ किनारे जा गिरी। सिर में गंभीर चोट लगने से वह अचेत हो गई। वहीं उसकी दोनों बेटियां भी हादसे में कुछ देर के लिए अचेत हो गईं।
इस दौरान कार सवार ने घायल मां-बेटियों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय उनके साथ लूटपाट (Shameful act) शुरू कर दी। कार सवार ने महिला के गले से मंगलसूत्र, कान की बाली सहित अन्य जेवरात व पर्स में रखे 40-50 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें