गौरतलब है कि पिछले 2 वर्षों से बनारस मार्ग की हालत खस्ताहाल हो गई है। सिर्फ बनारस रोड ही नहीं बल्कि शहर की अधिकांश सड़कों का यही हाल है। इससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
3 दिन में सुधार की मांग
रचित मिश्रा ने मांग करते हुए कहा है कि बनारस मार्ग को तीन दिवस के अंतराल में सुधारने एवं मरम्मत का कार्य शुरू किया जाए। तीन दिवस में मरम्मत कार्य शुरू नहीं होता है तो आजाद सेवा संघ द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
ज्ञापन सौंपने के दौरान आजाद सेवा संघ सरगुजा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह, आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, मुनेश्वर यादव, फैजान खान, गणेश मिश्रा, अतुल गुप्ता, गुरु प्रीत सिंह, ऋषभ अग्रवाल, हिमांशी अग्रवाल, स्वाति सिंह, शोएब अख्तर, इमरान, फराना खान, रोहित जैन, जावेद खान, अनीस अंसारी व प्रथम कश्यप उपस्थित थे।