बलरामपुर जिले की बात करें तो यहां भी तापमान 6 डिग्री पहुंच गया है। ठिठुरन वाली ठंड से लोग दिन में भी कांप रहे हैं। इधर बलरामपुर जिले के चलगली क्षेत्र में एक युवक की लाश मिली। रातभर खुले आसमान के नीचे पड़े होने की वजह से उसकी ठंड से मौत की आशंका जताई जा रही है।
सरगुजा संभाग में कंपकनाने वाली ठंड (Severe cold in Surguja) पड़ रही है। अंबिकापुर में इस सीजन का सबसे कम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। यही वजह है कि लोग रात के अलावा दिन में भी गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं।
ठिठुरन भरी ठंड के कारण लोग अलाव व हीटर का सहारा ले रहे हैं। कड़ाके की ठंड के कारण ेसेहत को भी नुकसान पहुंच रहा है। बच्चों में सर्दी-खांसी के मामले सामने आ रहे हैं।
उत्तर भारत में पछुआ की सक्रियता
मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर में विक्षोभ की अनुपस्थिति के कारण एक लंबे अरसे बाद इस वर्ष निर्वाध रूप से उत्तरी हवाओं का प्रभाव दिखा था। इससे सरगुजा में नवंबर में ही शीतलहर की स्थिति निर्मित हुई थी। लेकिन खाड़ी में हुई हलचल और उत्तर भारत मे पछुआ की सक्रियता के कारण नियमित उत्तरी शुष्क हवा के बाधित होने से न्यूनतम तापमान में उछाल आया। एक बार फिर विक्षोभों की ऊर्जा दुर्बल होने से हवाओं का प्रवेश उत्तर की ओर से होने लगा है। ऐसे में न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट (Severe cold in Surguja) दर्ज की जा रही है।
a भी पढ़ें: Weather updates: कड़ाके की ठंड: अंबिकापुर का पारा पहुंचा 6.9 तो मैनपाट का 4 डिग्री, जमने लगीं ओस की बूंदें
Severe cold in Surguja: मैनपाट का पारा 3 डिग्री के करीब
छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से विख्यात मैनपाट के अलावा सामरीपाठ में शहरी इलाकों से ज्यादा ठंड पड़ती है। गुरुवार को मैनपाट का तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वज्ञानिक एसके मंडल ने बताया कि 4 डिग्री न्यूनतम तापमान के बाद मैदानी इलाकों में पाला (Severe cold in Surguja) पडऩे लगता है। यही वजह है कि मैनपाट व सामरीपाट क्षेत्र में पाला जमने लगा है। मैदानी इलाकों में जगह-जगह ओस की बूंदें जम रहीं हैं। पेड़-पौधों के पत्तों के अलावा पुआल पर भी बर्फ की सफेद चादर बिछ रही है।
यह भी पढ़ें
Patrika Raksha Kavach: साइबर ठग ने किया फोन, बोला- हैलो ललित, मैं शर्मा बोल रहा हूं, पहचान पाए कि नहीं…, तुम इसी नंबर पर…
अभी और गिर सकता है तापमान
मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल ने बताया कि मौसम साफ होते ही उत्तर की ओर से शुष्क हवाओं के आने का क्रम जारी है। इसलिए तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। अभी तापमान में और गिरावट (Weather updates) की संभावना है। इसके बाद एक विक्षोभ सक्रिय होने वाली है। इस दौरान तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।सडक़ किनारे मिली युवक की लाश, ठंड से मौत की आशंका
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक ग्राम अलका निवासी राजेंद्र पंडो उम्र 45 वर्ष चलगली थाना क्षेत्र के ढढिय़ा में रिश्तेदार के घर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। यहां उसने बुधवार की रात जमकर शराब का सेवन किया, फिर सडक़ किनारे ही सो गया। सुबह उसकी लाश मिली। सूचना पर चलगली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। चूंकि अभी कड़ाके की ठंड (Severe cold in Surguja) पड़ रही है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बाहर नशे की हालत में सोने के कारण लगी ठंड से उसकी मौत हो गई।