कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन मंगलवार को किया गया था। जनदर्शन में शहर व ग्रामीण इलाके से काफी संख्या में लोग फरियाद लेकर पहुंचे थे। वहीं लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तराजू निवासी महिला मुन्नी दास अपनी 4-5 साल की बेटी के साथ जमीन संबंध शिकायत लेकर पहुंची थी।
वह प्लास्टिक के अंदर प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल रखी थी। जब इसकी जानकारी वहीं पर उपस्थित मीडियाकर्मियों को चली तो उसने बताया कि वह ेकाफी दिनों से अपनी समस्या लेकर जनदर्शन में आ रही है, लेकिन उसकी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। इससे वह परेशान हो चुकी है।
आज यदि मेरी समस्या का निराकरण नहीं होता है तो मैं अपनी बेटी को लावारिस छोडक़र अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लूंगी। यह बात सुनकर वहां पर मौजूद लोग अवाक गए।
तहसीलदार ने जब्त किया पेट्रोल
किसी ने मामले की जानकारी जनदर्शन कार्यक्रम में जाकर तहसीलदार को दी। खबर मिलते ही तहसीलदार तत्काल कार्यालय से बाहर निकले और महिला के पास रखे पेट्रोल को जब्त कर लिया।
तहसीलदार ने जब्त किया पेट्रोल
किसी ने मामले की जानकारी जनदर्शन कार्यक्रम में जाकर तहसीलदार को दी। खबर मिलते ही तहसीलदार तत्काल कार्यालय से बाहर निकले और महिला के पास रखे पेट्रोल को जब्त कर लिया।
उन्होंने महिला की समस्या को सुना और आश्वासन दिया कि मामले की शिकायत कलेक्टर के समक्ष करें। जल्द ही निराकरण किया जाएगा।