अंबिकापुर

SDM car accident: Video: एनएच पर एसडीएम की कार दुर्घटनाग्रस्त, मीटिंग में जाते समय सडक़ छोड़ खेत में उतरी

SDM car accident: रामानुजगंज-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा, निजी कार से बैठक में शामिल होने जा रहे थे एसडीएम

less than 1 minute read
Car accident

अंबिकापुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर एसडीएम की निजी कार (SDM car accident) मंगलवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि एसडीएम व कार चालक को चोटें नहीं आई हैं। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से कार को खेत से बाहर निकाला गया।

वाड्रफनगर एसडीएम नीरनिधि नंदेहा (SDM car accident) मंगलवार की सुबह समय सीमा (टीएल) की बैठक में शामिल होने अपनी निजी कार क्रमांक सीजी 04 पीई-6252 से बलरामपुर जा रहे थे। कार उनका ड्राइवर चला रहा था।

Accidental car

वे रामानुजगंज होते हुए बलरामपुर पहुंचने ही वाले थे कि रास्ते में कार नेशनल हाइवे (SDM car accident) को छोड़ खेत में उतर गई। कार की स्पीड उतनी अधिक नहीं थी, इस वजह से वह खेत के मेड़ से होते हुए गड्ढे के पास रुक गई।

SDM car accident: एसडीएम व ड्राइवर सुरक्षित

हादसे में कार में सवार एसडीएम व चालक सुरक्षित हैं। उन्हें चोटें नहीं आई हैं। सूचना (SDM car accident) मिलते ही बलरामपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार को खींचकर बाहर निकाला। इधर एसडीएम दूसरे वाहन से बलरामपुर पहुंचे और मीटिंग में शामिल हुए।

Updated on:
22 Apr 2025 06:27 pm
Published on:
22 Apr 2025 06:25 pm
Also Read
View All
Protest for road: Video: शहर की खराब सडक़ों को लेकर किया प्रदर्शन, कहा- महोत्सवों में खर्च की जा रही बड़ी राशि, कब मनेगा सडक़ महोत्सव?

Gamblers arrested: जंगल में दिनदहाड़े सजा रखी थी जुए की महफिल, पुलिस ने 17 जुआरियों को पकड़ा, 1.40 लाख जब्त

Obscene dance in forest rest house: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, चौकीदार बोला- तात्कालीन रेंजर नेताओं को देते थे चाबी, डिप्टी रेंजर और महिला फॉरेस्टर सस्पेंड

Congress protest: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बोलीं- केन्द्र सरकार मनरेगा को समाप्त कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कर रही तहस-नहस

Murder case: युवक की चाकू घोंपकर की थी हत्या, युवती समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार, पीछा करते पहुंचा था मृतक

अगली खबर