scriptमुझे जेल क्यों भेजा? कहते हुए घर में घुसे युवक ने युवती के बाल पकडक़र जमीन पर पटका, फिर कैंची से कर दिया हमला | Scissors attack: Young man attacked by scissors on young girl | Patrika News
अंबिकापुर

मुझे जेल क्यों भेजा? कहते हुए घर में घुसे युवक ने युवती के बाल पकडक़र जमीन पर पटका, फिर कैंची से कर दिया हमला

Scissors attack: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हुआ फरार, आंगन में खाना पका रही थी युवती, मां, बहन व भाई थे घर में मौजूद, हमले में गंभीर रूप से घायल युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती

अंबिकापुरAug 12, 2023 / 09:25 pm

rampravesh vishwakarma

Scissors attack

Young girl admitted in Medical college hospital

बतौली. Scissors attack: सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने घर में घुसकर युवती पर कैंची से हमला कर दिया। युवती जब तक कुछ समझ पाती, युवक हमला कर मौके से फरार हो गया। परिजन द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। दरअसल युवक यह आरोप लगाते हुए युवती के घर में घुस गया था कि उनलोगों ने उसे जेल क्यों भेजा? इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया। वह युवती को उसके साथ बात करने के लिए परेशान करता था।

सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुवारपारा निवासी 22 वर्षीय संतोषी कोरवा शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे अपने घर में खाना बना रही थी। इसी बीच गांव का ही विनोद कोरवा उर्फ गोलू पिता स्व. लव कोरवा उम्र 19 वर्ष उसके घर पहुंच कर संतोषी को ढूंढने लगा।
फिर घर के आंगन में बैठी संतोषी के पास पहुंचा और बोला कि तुमलोगों ने मुझे जेल क्यों भेजा? यह कहते हुए विवाद करने लगा। इस दौरान संतोषी ने बगल में रहने वाली चाची को भी बुला लिया, जबकि घर में पहले से संतोषी की मां, बहन व भाई मौजूद था।
सबके सामने विनोद विवाद करने लगा और बाल पकडक़र संतोषी को जमीन में पटक दिया। जब संतोषी खड़ी हुई तो आरोपी युवक ने कैंची से उसके पीठ और दाहिने हाथ के नीचे सीने के पास हमला कर दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

एसडीएम से फरियाद के बाद भी प्रताडऩा से त्रस्त युवक को नहीं मिला न्याय, फांसी पर लटकी मिली लाश


मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती
गंभीर रूप से घायल युवती को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उसका इलाज जारी है। वहीं बतौली पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

इस मामले में गया था जेल
परिजन ने बताया कि आरोपी विनोद ने एक महीने पहले भी रॉड से वार कर संतोषी को मारने की कोशिश की थी। इस मामले में रिपोर्ट के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया था। विनोद शराबी प्रवृत्ति का है। वह युवती को उससे बात करने के लिए हमेशा परेशान करता था।

Hindi News / Ambikapur / मुझे जेल क्यों भेजा? कहते हुए घर में घुसे युवक ने युवती के बाल पकडक़र जमीन पर पटका, फिर कैंची से कर दिया हमला

ट्रेंडिंग वीडियो