scriptSandeep murder case: अब विधवा पत्नी ने अपने 2 मासूम बेटों के साथ आत्मदाह की दी चेतावनी | Sandeep murder case: widowed wife warn to self immolation with her 2 child | Patrika News
अंबिकापुर

Sandeep murder case: अब विधवा पत्नी ने अपने 2 मासूम बेटों के साथ आत्मदाह की दी चेतावनी

Sandeep murder case: मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी नहीं होने से आहत पत्नी ने समाज के लोगों के साथ राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, 15 दिनों से मरच्यूरी में पड़ा है मृतक संदीप का शव

अंबिकापुरSep 23, 2024 / 08:28 pm

rampravesh vishwakarma

Sandeep murder case

Sandeep wife out rally in Sitapur

अंबिकापुर. Sandeep murder case: सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी आदिवासी युवक राजमिस्त्री संदीप हत्याकांड को लेकर सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश है। मृतक की पत्नी बच्चों व समाज के लोगों के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। इधर मृतक (Sandeep murder case) की पत्नी सलीमा लकड़ा ने अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। उसने राष्ट्रपति के नाम सीतापुर एसडीएम को इस बावत् ज्ञापन भी दिया है।
गौरतलब है कि संदीप हत्याकांड (Sandeep murder case) के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण परिजन ने मृतक के शव का अब तक अंतिम संस्कार नहीं किया है। 15 दिनों से शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरच्यूरी में रखा हुआ है।
Sandeep murder case
Sandeep Lakra
परिजन का कहना है कि जब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। घटना के इतने दिनों बाद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने आहत मृतक की पत्नी ने अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ 2 अक्टूबर को सीतापुर थाना के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
Sandeep murder case
Main accused Abhishek Pandey
सोमवार को मृतक की पत्नी सलीमा लकड़ा ने समाज के लोगों के साथ रैली निकालकर आत्मदाह के लिए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सीतापुर को ज्ञापन सौंपा है। इसके पूर्व सर्व आदिवासी समाज चक्काजाम व उग्र आंदोलन की चेतावनी दे चुकी है।
यह भी पढ़ें

Sandeep murder case: खुदाई में निकली पति की लाश, देखते ही दहाड़ मार-मार कर रोने लगी पत्नी, Video देख आपके भी निकल आएंगे आंसू

Sandeep murder case: ये थी घटना

राजमिस्त्री दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी ठेकेदार अभिषेक पांडेय ने अपने 5 कर्मचारियों के साथ मिलकर छड़ व सीमेंट चोरी का आरोप लगाकर 7 जून को हत्या (Sandeep murder case) कर दी थी। इसके बाद 8 जून को उसका शव मैनपाट के लुरैना बड़वापाट स्थित पानी टंकी के फाउंडेशन के नीचे दफन कर दिया था।
Sandeep murder case
Dead body found water tank foundation
मृतक के परिजनों व सर्व आदिवासी समाज द्वारा पुलिस पर दबाव बनाए जाने के बाद 6 सितंबर को संदीप की लाश मिली थी। पुलिस घटना (Chhattisgarh murder case) में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय अभी भी फरार है।

Hindi News/ Ambikapur / Sandeep murder case: अब विधवा पत्नी ने अपने 2 मासूम बेटों के साथ आत्मदाह की दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो