गौरतलब है कि संदीप हत्याकांड (Sandeep murder case) के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण परिजन ने मृतक के शव का अब तक अंतिम संस्कार नहीं किया है। 15 दिनों से शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरच्यूरी में रखा हुआ है।
परिजन का कहना है कि जब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। घटना के इतने दिनों बाद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने आहत मृतक की पत्नी ने अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ 2 अक्टूबर को सीतापुर थाना के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
सोमवार को मृतक की पत्नी सलीमा लकड़ा ने समाज के लोगों के साथ रैली निकालकर आत्मदाह के लिए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सीतापुर को ज्ञापन सौंपा है। इसके पूर्व सर्व आदिवासी समाज चक्काजाम व उग्र आंदोलन की चेतावनी दे चुकी है।
यह भी पढ़ें
Sandeep murder case: खुदाई में निकली पति की लाश, देखते ही दहाड़ मार-मार कर रोने लगी पत्नी, Video देख आपके भी निकल आएंगे आंसू
Sandeep murder case: ये थी घटना
राजमिस्त्री दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी ठेकेदार अभिषेक पांडेय ने अपने 5 कर्मचारियों के साथ मिलकर छड़ व सीमेंट चोरी का आरोप लगाकर 7 जून को हत्या (Sandeep murder case) कर दी थी। इसके बाद 8 जून को उसका शव मैनपाट के लुरैना बड़वापाट स्थित पानी टंकी के फाउंडेशन के नीचे दफन कर दिया था। मृतक के परिजनों व सर्व आदिवासी समाज द्वारा पुलिस पर दबाव बनाए जाने के बाद 6 सितंबर को संदीप की लाश मिली थी। पुलिस घटना (Chhattisgarh murder case) में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय अभी भी फरार है।