Sandeep murder case: अस्पताल प्रबंधन बोला- मरच्यूरी में सड़ रहा संदीप का शव, आईजी ने तत्कालीन टीआई को किया सस्पेंड
Sandeep murder case: राजमिस्त्री संदीप लकड़ा हत्याकांड का मामला, मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने पत्र लिखकर प्रशासन के संज्ञान में लाई बात, 19 दिन से मरच्यूरी में पड़ा है शव
अंबिकापुर. Sandeep murder case: सीतापुर के बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड (Sandeep murder case) मामले का मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय अब तक फरार है। इधर परिजनों ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी तक संदीप का शव लेने से मना कर दिया है। इसी बीच मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने एक पत्र जारी कर कहा है कि संदीप का शव मरच्यूरी में सड़ रहा है। इस बात पर सीतापुर एसडीएम ने संदीप के परिजनों व सर्व आदिवासी समाज से चर्चा की है। इधर आईजी ने सीतापुर के तत्कालीन टीआई जॉन प्रदीप लकड़ा को सस्पेंड कर दिया है।
गौरतलब है कि सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा (Sandeep murder case) की 7 जून को ठेकेदार अभिषेक पांडेय व उसके कर्मचारियों ने बेदम पिटाई की थी। इससे उसकी मौत हो गई थी। 8 जून को उन्होंने शव को मैनपाट के लुरैना बड़वापाट स्थित पानी टंकी के नीचे फाउंडेशन में शव दफन कर दिया था।
इस घटना के 3 महीने बाद 6 सितंबर को संदीप का शव (Sandeep murder case) फाउंडेशन से पुलिस ने बरामद किया था। शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीएम कराया गया था, लेकिन परिजनों ने हत्या के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से मना कर दिया था। तब से शव अस्पताल की मरच्यूरी में ही पड़ा हुआ है।
3 महीने तक पानी टंकी के फाउंडेशन के नीचे और 19 दिन से मरच्यूरी में पड़े होने की वजह से संदीप का शव अब सडऩे लगा है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने सीतापुर एसडीएम को एक पत्र लिखकर शव सडऩे की जानकारी दी है। इस पर एसडीएम ने उसके परिजनों से चर्चा कर शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही है।
Sandeep murder case: आईजी ने तत्कालीन टीआई को किया सस्पेंड
इधर सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग ने संदीप हत्याकांड (Murder in Chhattisgarh) के दौरान सीतापुर थाने में पदस्थ टीआई जॉन प्रदीप लकड़ा को सस्पेंड कर दिया है। इससे पूर्व उन्होंने मामले की जांच कर रहे एसआई एसआर राय व आरक्षक रुपेश महंत को सस्पेंड किया था। जबकि एसपी ने तात्कालीन टीआई जॉन प्रदीप लकड़ा को सीतापुर थाने से हटाकर सायबर सेल का प्रभारी बना दिया था। अब आईजी ने ये कार्रवाई की है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने धरना स्थल पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
संदीप लकड़ा की हत्या के विरोध में जारी विरोध प्रदर्शन के पंद्रहवें दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री बंधु तिर्की धरना स्थल पहुंचे। इनके साथ पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद थे। धरना स्थल पर दोनों पूर्व मंत्रियों ने मृतक संदीप लकड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
जिस बेरहमी से राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या की गई, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके साथ ही मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी मुआवजा देने की मांग रखी ताकि वह भविष्य में अपना एवं अपने 2 मासूम बच्चों का भरण-पोषण कर सके।
इस दौरान पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी एवं नौकरी तथा मुआवजा देने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि जब तक ये मांग पूरी नही होगी, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन संतोष गुप्ता ने किया।
इस दौरान मृतक संदीप लकड़ा की पत्नी सलीमा लकड़ा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, गणेश सोनी, बदरुद्दीन इराकी, संदीप गुप्ता, जयभगवान अग्रवाल, मनसुख राम, अरुण गुप्ता, ऋषिराज सिंह, राजू पणिकर, पार्षद अंकुर दास, विराट भोय, कविता तिर्की, गोहंदुल राम व अन्य उपस्थित थे।
Hindi News / Ambikapur / Sandeep murder case: अस्पताल प्रबंधन बोला- मरच्यूरी में सड़ रहा संदीप का शव, आईजी ने तत्कालीन टीआई को किया सस्पेंड