Sandeep murder case: संदीप हत्याकांड का 1 और आरोपी गोवा से गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ठेकेदार अब भी फरार
Sandeep murder case: राजमिस्त्री संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में पुलिस अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल, मुख्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी
अंबिकापुर. Sandeep murder case: सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा निवासी दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा हत्याकांड (Sandeep murder case) मामले में सरगुजा पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जल जीवन मिशन के ठेकेदार अभिषेक पांडेय की साइट पर सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा (Sandeep murder case) काम करता था। ठेकेदार ने छड़, सीमेंट व अन्य मैटेरियल चोरी करने का आरोप लगाकर 7 जून को अपने अन्य कर्मचारियों व साथियों के साथ मिलकर उसकी बेदम पिटाई कर हत्या कर दी थी।
हत्या करने के बाद 8 जून को उसका शव सभी ने मैनपाट के ग्राम लुरैना बड़वापाट स्थित निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे गड्ढे में दफन कर दिया था। फिर उसके ऊपर से कांक्रीटीकरण कर दिया था। परिजन की रिपोर्ट पर सीतापुर पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच 6 सितंबर को उसकी लाश (Sandeep murder case) बरामद की गई थी।
पुलिस ने घटना में शामिल प्रत्युश पाण्डेय, गुड्डू कुमार, तुलेश्वर तिवारी, शैल शक्ति साहू, गौरी तिवारी, दीपांशु महाराज व जहांगीर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। वहीं मामले के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय व अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं।
इसी बीच पुलिस ने हत्याकांड (Sandeep murder case) में शामिल एक और आरोपी झारखंड के बिरनी जिला अंतर्गत धौरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमई निवासी मो. सब्बा अंसारी 30 वर्ष को गोवा से गिरफ्तार किया है।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी जहांगीर के साथ सब्बा भी ठेकेदार अभिषेक पांडेय के गोदाम की देखरेख करता था। 7 जून को मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय व अन्य लोगों ने मृतक संदीप लकड़ा (Sandeep murder case) को गोदाम में उल्टा बांधकर मारपीट की थी।
इसके बाद उसका हाथ-पैर बांधकर गोदाम में ही फेंक दिया था। वारदात की जानकारी होने के बाद भी दोनों ने पुलिस व मृतक के परिजनों को कुछ नहीं बताया था। इस आधार पर मो. सब्बा को भी गिरफ्तार किया गया है।
संदीप लकड़ा हत्याकांड (Sandeep murder case) का मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय व अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। इधर आईजी अंकित गर्ग ने मुख्य आरोपी का पता बतने वाले को 30 हजार व एसपी ने 10 हजार रुपए की इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस भी उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Hindi News / Ambikapur / Sandeep murder case: संदीप हत्याकांड का 1 और आरोपी गोवा से गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ठेकेदार अब भी फरार