छड़-सीमेंट चोरी करने का आरोप लगाकर जल जीवन मिशन के ठेकेदार अभिषेक पांडेय ने अपने कर्मचारियों व साथियों के साथ मिलकर सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा निवासी दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की 7 जून को बेदम पिटाई कर मौत के घाट (Sandeep murder case) उतार दिया था।
हत्या (Sandeep murder case) करने के बाद उसके शव को सभी ने ग्राम लुरेना बड़वापाट कमलेश्वरपुर स्थित निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे गड्ढे में दफन कर दिया था। उसके ऊपर कांक्रीट करा दिया था। परिजन की रिपोर्ट पर सीतापुर पुलिस ने 6 सितंबर को उसकी लाश बरामद की थी।
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल प्रत्यूश पांडेय, गुड्डू कुमार, तुलेश्वर तिवारी, शैल शक्ति साहू, गौरी तिवारी व दीपांशु महाराज को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। वहीं मामले के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय व अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। अब पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी जहांगीर अंसारी (25) को गिरफ्तार किया है।
वह झारखंड के गिरीडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुसमई धौरिया का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल (Sandeep murder case) दाखिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें
Eunuchs hooliganism: झारखंड़ के किन्नरों की CG में खुलेआम गुंडागर्दी! बधाई के नाम पर ऐंठ रहे बड़ी रकम, कद-काठी देख व्यापारी भी दहशत में
Sandeep murder case: जहांगीर का यह था गुनाह
गिरफ्तार आरोपी जहांगीर गोदाम की रखवाली करता था। उसने पुलिस को बताया कि घटना दिवस 7 जून को मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय व अन्य लोगों ने मृतक संदीप लकड़ा (Chhattisgarh murder case) को गोदाम में उल्टा बांधकर पिटाई की थी। फिर हाथ-पैर बांधकर गोदाम में ही छोड़ दिया था। मामले की जानकारी होने के बावजूद उसने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी थी। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला छिपाने तथा इसमें सहयोग करने का अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें