अंबिकापुर

Sandeep murder case: संदीप लकड़ा हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

Sandeep murder case: मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय अभी भी फरार’, पुलिस सरगर्मी से कर रही है उसकी तलाश

अंबिकापुरSep 30, 2024 / 08:38 pm

rampravesh vishwakarma

7th accused arrested

अंबिकापुर. Sandeep murder case: सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा निवासी दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय अभी भी फरार है। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है। हम आपको बता दें कि हत्याकांड (Sandeep murder case) को लेकर मृतक के परिजन व सर्व आदिवासी समाज में भारी आक्रोश था। यही वजह है कि संदीप का शव मिलने के 21 दिन बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।
Sandeep dead body funeral
छड़-सीमेंट चोरी करने का आरोप लगाकर जल जीवन मिशन के ठेकेदार अभिषेक पांडेय ने अपने कर्मचारियों व साथियों के साथ मिलकर सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा निवासी दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की 7 जून को बेदम पिटाई कर मौत के घाट (Sandeep murder case) उतार दिया था।
हत्या (Sandeep murder case) करने के बाद उसके शव को सभी ने ग्राम लुरेना बड़वापाट कमलेश्वरपुर स्थित निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे गड्ढे में दफन कर दिया था। उसके ऊपर कांक्रीट करा दिया था। परिजन की रिपोर्ट पर सीतापुर पुलिस ने 6 सितंबर को उसकी लाश बरामद की थी।
Sandeep murder case
Sandeep dead body found under the water tank
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल प्रत्यूश पांडेय, गुड्डू कुमार, तुलेश्वर तिवारी, शैल शक्ति साहू, गौरी तिवारी व दीपांशु महाराज को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। वहीं मामले के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय व अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। अब पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी जहांगीर अंसारी (25) को गिरफ्तार किया है।
Sandeep murder case
7th accused arrested
वह झारखंड के गिरीडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुसमई धौरिया का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल (Sandeep murder case) दाखिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें

Eunuchs hooliganism: झारखंड़ के किन्नरों की CG में खुलेआम गुंडागर्दी! बधाई के नाम पर ऐंठ रहे बड़ी रकम, कद-काठी देख व्यापारी भी दहशत में

Sandeep murder case: जहांगीर का यह था गुनाह

गिरफ्तार आरोपी जहांगीर गोदाम की रखवाली करता था। उसने पुलिस को बताया कि घटना दिवस 7 जून को मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय व अन्य लोगों ने मृतक संदीप लकड़ा (Chhattisgarh murder case) को गोदाम में उल्टा बांधकर पिटाई की थी।
फिर हाथ-पैर बांधकर गोदाम में ही छोड़ दिया था। मामले की जानकारी होने के बावजूद उसने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी थी। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला छिपाने तथा इसमें सहयोग करने का अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

Tied and beaten video viral: चोरी का आरोप लगाकर युवक को ट्रक में बांधा, फिर की बेदम पिटाई, देखती रही पुलिस- See Video

मुख्य आरोपी अभी भी फरार

संदीप हत्याकांड (Sandeep Lakra murder) का मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय व अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।

Sandeep murder case
Main accused Abhishek Pandey
आईजी अंकित गर्ग ने मुख्य आरोपी का पता बताने वाले व्यक्ति को 30 हजार व एसपी ने 10 हजार रुपए की इनाम की घोषणा की है। जबकि सर्व आदिवासी समाज ने 5 लाख रुपए का इनाम रखा है। अभी तक वह किसी के हाथ नहीं लगा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Sandeep murder case: संदीप लकड़ा हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.