अंबिकापुर

लोगों को ये बात समझाने स्कूटी पर सवार होकर एक साथ शहर में निकलीं महिला पुलिस ऑफिसर्स-कर्मचारी

Road safety week: रैली में महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारी के अलावा पीएमजीएसवाई की 2 महिला अधिकारी भी हुईं शामिल, लोगों को किया जागरुक

अंबिकापुरJan 12, 2020 / 08:45 pm

rampravesh vishwakarma

Scooty rally by women police officers

अंबिकापुर. 31वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को महिलाओं ने लोगों को जागरुक करने के लिए हेलमेट पहनकर बाइक रैली निकालीं। रैली में मुख्य रूप से महिला पुलिस व अन्य विभागों की महिला कर्मचारी शामिल थीं।
जिले में ३१वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह (Road safety week) मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में रविवार को सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन यातायात व पुलिस विभाग की महिला अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा हैलमेट रैली निकाली गई। हेलमेट रैली यातायात कार्यालय से शुरू होकर शहर के चौक-चौराहे से होते हुए वापस यातायात कार्यालय के पास पहुंचकर समाप्त हुई।
हेलमेट रैली का नेतृत्व एसडीओपी चंचल तिवारी कर रहीं थीं। इस दौरान मुख्य रूप से महिला थाना प्रभारी आशा तिर्की, एसआई अनिता आयाम व पीएमजीएसवाई के दो महिला अधिकारी मुख्य रूप से शामिल रहीं। इस दौरान यातायात प्रभारी दिलबाग सिंह भी उपस्थित थे।

हादसेे रोकने हेलमेट पहनें
महिला पुलिस ने बाइक रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। महिलाओं ने संदेश दिया कि वर्ष 2019 व 2019 में हुई सडक़ दुर्घटनाओं में हुई मौत की संख्या काफी है, जो चिंता जनक है। इन दुर्घटनाओं से बचने व अपने परिवार की अहमियत समझते हुए हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं और गति पर नियंत्रण रखें।

स्कूल बसों में मिले प्रेशर हॉर्न
राष्ट्रीय सुरक्षा सडक़ सप्ताह के तहत स्कूल बसों की भी जांच की गई। इस दौरान स्कूल बसों की फिटनेस की जांच की गई। यातायात, पुलिस विभाग व आरटीओ द्वारा रविवार को 18 स्कूल बसों की जांच की गई, इसमें कई बसों में प्रेसर हॉर्न लगे हुए पाए गए।
बस चालकों को प्रेशर हॉर्न निकलवाने व नॉर्मल हॉर्न लगवाने की हिदायत दी गई। इस दौरान बस चालकों को बस के दरवाजे व खिड़कियां भी हमेशा बंद रखने को कहा गया। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत ग्रीन कार्ड भी बनवाए गए।

सरगुजा पुलिस की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Surguja Police

Hindi News / Ambikapur / लोगों को ये बात समझाने स्कूटी पर सवार होकर एक साथ शहर में निकलीं महिला पुलिस ऑफिसर्स-कर्मचारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.