पहली घटना लखनपुर स्थित नवापारा संगवारी अस्पताल के समीप गुरुवार की दोपहर हुई। इसमें राजधानी यात्री बस के चालक ने बाइक सवार केदमा चौकी अंतर्गत ग्राम झेराबहरा निवासी लालसाय को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत (Road accident) हो गई।
बाइक भी बस के नीचे घुस गई थी, जिसे मशक्कत के बाद निकाला गया। इधर हादसे के बाद चालक बस को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। फिर यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें
Air service start: रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा शुरु, सीएम ने दिखाई हरी झंडी, सांसद समेत 18 यात्री हुए सवार
Road accident: बाइक भिड़ंत में 4 लोग घायल
दूसरी घटना गुरुवार की दोपहर 3 बजे एनएच पर नवापारा के पास हुई। इसमें बाइक सवारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे दोनों सवार गंभीर रूप से घायल (Road accident) हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। वहीं तीसरी घटना एनएच पर लखनपुर से लगे ग्राम केवरा गांधी चौक के पास हुई। इसमें बाइक सवार उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केसमा निवासी धर्म मझवार 20 वर्ष व दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम इरगवां निवासी गोविंद दास 45 वर्ष के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें
Illegal promotion: हाजिरी रजिस्टर में शिक्षक ने खुद को व्याख्याता पद पर कर लिया पदोन्नत, मिली ये सजा
ट्रक से भिडं़त में कार सवार 2 घायल
चौथी घटना में एनएच-130 पर बुधवार की देर रात करीब 1.30 बजे लखनपुर से लगे ग्राम रजपुरी कला कस्तूरबा आश्रम के पास मिनी ट्रक और क्रेटा कार में आमने-सामने भिड़ंत (Road accident) हो गई थी। हादसे में कार सवार भिलाई निवासी प्रवीण कुमार झा 40 वर्ष व जवाहरलाल 58 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को काफी मशक्कत के बाद कार से निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि क्रेटा कार क्रमांक 07 सीएन 8611 में सवार दोनों वाड्रफनगर से भिलाई जा रहे थे। इसी बीच बिलासपुर से अंबिकापुर आ रहे टमाटर लोड मिनी ट्रक क्रमांक जेएच 03 एएम 4698 में उनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार (Road accident) हो गया। कार के स्टेरिंग में दबने से प्रवीण झा और जवाहरलाल कार में ही फंस गए। हादसे में कार ड्राइव कर रहे प्रवीण कुमार झा का पैर टूट गया और जवाहर लाल को अंदरूनी चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
हादसे (Road accident) की सूचना मिलते ही लखनपुर थाने से एसआई प्रेमसागर खुटियां दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से निकालकर एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां उनका उपचार जारी है। इधर गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे क्रेन के माध्यम से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त क्रेटा कार को लखनपुर थाने ले जाया गया।