शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़ापारा निवासी रोहित टोप्पो पिता इलिस टोप्पो उम्र 26 वर्ष मंगलवार को अपने साथी बृजेश पैकरा पिता सुदन पैकरा के साथ किसी काम से बुलेट क्रमांक सीजी 15 सीवी-2697 से सीतापुर गया था। काम खत्म होने के बाद दोनों रात को अंबिकापुर लौट रहे थे।
रास्ते में एनएच 43 स्थित बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुनकुरी के पास रात करीब 11.30 बजे सीतापुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने बुलेट को टक्कर मार दी। इससे दोनों सडक़ पर गिर गए। इस दौरान हाइवा का पहिया रोहित का सिर कुचलते हुए निकल गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जबकि बृजेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची बतौली पुलिस ने घायल युवक को बतौली अस्पताल में भर्ती कराया। यहां बृजेश की स्थिति को गंभीर हालत को देखते हुए उसे चिकित्सकों ने अंबिकापुर रेफर कर दिया। यहां परिजन ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
तेज रफ्तार बन रहे हादसे का कारण
गौरतलब है कि सप्ताहभर के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। वहीं इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन काफी ज्यादा है और वाहनों की गति काफी तेज होने के कारण लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं।