प्रतापपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी मोड़ निवासी शिव कुमार कुशवाहा पिता चंद्रशेखर कुशवाहा 17 वर्ष शुक्रवार को किसी काम से प्रतापपुर मार्केट आया था। वह नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए रात करीब 8.30 बजे अपनी बाइक क्रमांक क्रमांक सीजी 29 एएफ 7994 से घर लौट रहा था।
उसके आगे-आगे डीजल लोड टैंकर क्रमांक सीजी 07 सीजे 6755 जा रहा था। रास्ते में टैंकर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक वाहन के पिछले हिस्से (Road accident) से जा टकराई। इससे वह सडक़ पर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
CGPSC results: प्राइवेट टीचर और ठेला मजदूर के बेटे का CGPSC में चयन, एक को मिला 24वां तो दूसरे को 90वां रैंक
Road accident: परिजनों में पसरा मातम
हादसे के बाद वहां नगरवासियों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शनिवार को शव परिजन को सौंप दिया गया। किशोर की मौत से उसके परिजनों में मातम (Road accident) पसर गया है। यह भी पढ़ें