अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 वाई 6404 का बे्रक फेल हो गया था। थाने से आधा किमी दूर एनएच 130 पर सोनतराई और डूमरडीह के बीच सडक़ किनारे ट्रेलर खड़ा था।
इसी बीच रात करीब 11.30 बजे अंबिकापुर से बिलासपुर जा रहा स्वराज माजदा ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 2154 के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सडक़ किनारे खड़े टे्रलर (Road accident) में पीछे से जा घुसा।
हादसा इतना भयावह था कि माजदा का इंजन ट्रेलर के पिछले हिस्से में घुस गया और माजदा का चालक जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तमया निवासी गणेश यादव 25 वर्ष वाहन में फंसकर चिपक गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम और स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचीं।
यह भी पढ़ें
Constable beaten video viral: आरक्षक ने जड़ा थप्पड़ तो युवकों ने जमकर कर दी पिटाई, वीडियो वायरल
काफी मशक्कत के बाद निकाला गया शव
वाहन में फंसे शव को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। शव को निकालने के लिए 2 जेसीबी और अन्य बड़े वाहनों की मदद ली गई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद माजदा ट्रक (Road accident) के चालक का शव बाहर निकाला गया। इसके बाद डायल 112 की मदद से उदयपुर अस्पताल में पीएम के लिए भेजा गया।Road accident: जाम और भीड़ बनी परेशानी
घटना के बाद सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, जिससे यातायात बाधित हो गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे स्थिति जाम जैसी हो गई। रात करीब 11.30 से 1.30 बजे तक शव निकालने का काम चलता रहा। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका। यह भी पढ़ें
Blackmailing: बलात्कार की रिपोर्ट लिखाकर बिलासपुर के व्यवसायी से वसूले 5 लाख, और 5 लाख रुपए लेते युवती समेत 4 गिरफ्तार
पीएम के दौरान अंगूठी चोरी होने का आरोप
सूचना पर मृतक के परिजन उदयपुर अस्पताल पहुंचे। शुक्रवार को पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया। परिजन शव लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर मृतक गणेश (Road accident) के अंगुली पर पड़ी। उन्होंने देखा कि अंगुली से सोने की अंगूठी गायब है। परिजन ने मामले की शिकायत उदयपुर पुलिस को दी है। उनका कहना था कि पीएम से पूर्व जब फोटोग्राफी की गई थी तो अंगुली में अंगूठी था। वहीं मृतक के बैग से भी 29 हजार 800 रुपए की सोने की अंगूठी की रसीद मिली है। इस मामले में परिजन ने पीएम कर रहे स्वीपर पर अंगूठी चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस स्वीपर से पूछताछ कर रही है।