अंबिकापुर

Road Accident: ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत नाजुक

Road Accident: सरगुजा जिले के उदयपुर इलाके से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक हालत नाजुक बताई जा रही है। इस भीषण हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है।

अंबिकापुरDec 01, 2024 / 08:24 am

Laxmi Vishwakarma

Road Accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर उदयपुर थाना क्षेत्र के गुमगा अदाणी गेस्ट हाउस के सामने मुख्य मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। ​

अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी

मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार रायपुर से अंबिकापुर आ रहे थे। तभी अचानक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। जिसमें कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को गैस कटर से काटकर कार से बाहर निकाला गया। फिलहाल अब तक मृतकों की कोई पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें

Huge road accident: स्कॉर्पियो हादसा: पति-पत्नी व बेटी समेत 8 लोगों की मौत, दिवाली मनाकर लौटते हुई अनहोनी

घायल को अस्पताल लाया गया

Road Accident: बताया जा रहा है कि घायल शख्स को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। उदयपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची हैं और घटना पर आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दें कि यह भीषण सड़क हादसा सरगुजा जिले के उदयपुर इलाके में हुआ है।

Hindi News / Ambikapur / Road Accident: ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत नाजुक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.