हादसे में उसका दोस्त (Friend) भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
बाइक से अस्पताल लौट रहे डॉक्टर की सडक़ हादसे में मौत, आगे चल रहे साथी डॉक्टर को नहीं लगी दुर्घटना की भनक
भिलाई निवासी 48 वर्षीय चंदन झा पिता मायाचंद झा कोरबा पाली में पावर प्लांट में काम करता था। चंदन का बेटा अंबिकापुर के नवापारा स्थित एक स्कूल में रहकर पढ़ाई करता है।
बुधवार को स्कूल की फीस भरने (Pay fees) चंदन अपने साथी विनोद के साथ बाइक से अंबिकापुर आया था। स्कूल में फीस जमा करने के बाद दोनों वापस कोरबा लौट रहे थे। इसी बीच रात करीब 11 बजे लखनपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों (Doctor’s) ने चंदन को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके साथी विनोद का इलाज जारी है।
सीएम भूपेश ने सडक़ हादसे में 2 पुलिसकर्मी व व्यवसायी की मौत पर जताया दुख, मृतकों के परिवार को हरसंभव मदद के दिए निर्देश
वाहन लेकर चालक फरारबाइक सवारों को टक्कर मारने (Road accident) के बाद अज्ञात वाहन का चालक फरार हो गया। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को मोबाइल से सूचना दी गई। सडक़ हादसे में व्यक्ति की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।