हादसे में एक अन्य युवक देवलाल पिता जालिम मझवार उम्र 23 वर्ष के सिर में गंभीर चोट लगी। काफी देर तक एंबुलेंस की सेवा नहीं मिलने के कारण दोनों घायल सडक़ (Road accident) पर ही तड़पते रहे। वहीं इस दौरान मार्ग पर जाम भी लग गया।
सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घायलों को बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उनका इलाज जारी है।
Road accident: मृतक की इसी साल हुई थी शादी
मृतक का ससुराल सेदम सेमरपारा में है। उसकी इसी वर्ष शादी हुई थी। वह अपने साढू़ के घर कोट वन्दना से साथियों के साथ ससुराल आते समय सेदम में ही दुर्घटना (Road accident) का शिकार हो गया। इस हादसे से मृतक के परिजन सदमे में हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। यह भी पढ़ें
Breaking News: Video: ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, जिंदा जल गए शहर के 2 युवक, ट्रक भी जला
समय पर नहीं मिलता एंबुलेंस
अंबिकापुर से पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में लगातार हो रही सडक़ दुर्घटना में घायलों को एम्बुलेंस 108 की सेवा नहीं मिल रही है। इस कारण घायल घंटों सडक़ पर तड़पते (Road accident) रहते है। इन्हें डायल 112 या प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली पहुंचाया जाता है, लेकिन काफी देरी होने से कई बार घायलों की जान चली जाती है। एंबुलेंस का अभाव बड़ी समस्या बन गया है। यह भी पढ़ें
Criminals arrested: बाहुबल से जमीन पर कब्जा दिलाने हरियाणा से आए थे अंबिकापुर, कट्टे की नोक पर लूटी थी बाइक, 5 गिरफ्तार
हफ्ते भर में 5 युवकों की गई जान
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में लगातार सडक़ दुर्घटना (Road accident) का सिलसिला जारी है। हफ्ते भर के अंदर सिलमा निवासी राजेश्वर, सुवारपारा निवासी आशीष, कुलदीप और शुक्रवार की रात उदयपुर मानपुर निवासी सूरज की मौत हो गई। वहीं शुक्रवार की शाम 5 बजे मंगारी टीवीसीएल प्लांट के सामने दो बाइक की टक्कर में पुटूकेला तेलाईधार निवासी अजय कुमार पिता रामवृक्ष कोरवा उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य घायल को सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।