सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंगारी के जूनापारा निवासी बाबूलाल उरांव पिता सुखदेव उरांव ३३ वर्ष व जयमल पिता स्व. मुंगला ३५ वर्ष बाइक क्रमांक सीजी 15 डीएफ-5800 पर सवार होकर सेदम ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने गए थे। गुरुवार की देर शाम करीब 7.30 बजे दोनों घर लौट रहे थे।
इसी बीच सीतापुर की ओर से आ रहे पिकअप क्रमांक सीजी 15 ओक्यू 4632से सेदम पुलिया के समीप उनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जयमल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए बतौली के शांतिपारा अस्पताल ले जाया गया।
यहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। सरकारी एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजन निजी वाहन से उसे इलाज के लिए अंबिकापुर मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच पश्चात उसे भी मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें किशोरी को धोखे से बुलाकर किया था बलात्कार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल सश्रम कारावास की सजा
दो दिन में 4 की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर सडक़ हादसे में मौत का सिलसिला जारी है। पिछले 2 दिन में बतौली क्षेत्र में सडक़ हादसे में 4 लोगों की जान जा चुकी है। 2 दिन पूर्व ही बतौली व सेदम के बीच ग्राम लालमाटी के पास बाइक सवार 2 किशोरों को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इसमें दोनों की मौत हो गई थी।
इसका मुख्य कारण वाहनों की तेज रफ्तार बताया जा रहा है। वाहनों की गति तेज होने के कारण समय पर चालक नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं और भीषण हादसे का शिकार हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें पेड़ काटते थक गया तो उसी की छाया में करने लगा विश्राम, अचानक पेड़ ने ही ले ली जान
अस्पताल में एंबुलेंस की कमी
घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली से जिला अस्पताल रेफर करने के बाद एंबुलेंस की कमी के कारण प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल परिजन द्वारा ले जाया गया। बतौली क्षेत्र वासियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर अवस्था होने पर हमेशा ही एंबुलेंस की कमी का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर स्थानीय लोग परेशान हैं।