scriptबैंक से रुपए निकालकर लौट रहे 2 युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, दोनों की मौत | Road accident: bike rider 2 young man death in pickup collision | Patrika News
अंबिकापुर

बैंक से रुपए निकालकर लौट रहे 2 युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

Road accident: नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर लगातार हो रहे हादसे, 2 दिन में हुए दो हादसों में बाइक सवार 2 नाबालिग समेत 4 लोगों की चली गई जान, तेज रफ्तार बन रहा हादसे की वजह

अंबिकापुरDec 29, 2023 / 09:03 pm

rampravesh vishwakarma

road_accident.jpg
अंबिकापुर. Road accident: बतौली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सेदम पुलिया के पास गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए शांतिपारा अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया। परिजन निजी वाहन से उसे इलाज के लिए अंबिकापुर मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है।

सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंगारी के जूनापारा निवासी बाबूलाल उरांव पिता सुखदेव उरांव ३३ वर्ष व जयमल पिता स्व. मुंगला ३५ वर्ष बाइक क्रमांक सीजी 15 डीएफ-5800 पर सवार होकर सेदम ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने गए थे। गुरुवार की देर शाम करीब 7.30 बजे दोनों घर लौट रहे थे।
इसी बीच सीतापुर की ओर से आ रहे पिकअप क्रमांक सीजी 15 ओक्यू 4632से सेदम पुलिया के समीप उनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जयमल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए बतौली के शांतिपारा अस्पताल ले जाया गया।
यहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। सरकारी एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजन निजी वाहन से उसे इलाज के लिए अंबिकापुर मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच पश्चात उसे भी मृत घोषित कर दिया।

किशोरी को धोखे से बुलाकर किया था बलात्कार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल सश्रम कारावास की सजा


दो दिन में 4 की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर सडक़ हादसे में मौत का सिलसिला जारी है। पिछले 2 दिन में बतौली क्षेत्र में सडक़ हादसे में 4 लोगों की जान जा चुकी है। 2 दिन पूर्व ही बतौली व सेदम के बीच ग्राम लालमाटी के पास बाइक सवार 2 किशोरों को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इसमें दोनों की मौत हो गई थी।
इसका मुख्य कारण वाहनों की तेज रफ्तार बताया जा रहा है। वाहनों की गति तेज होने के कारण समय पर चालक नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं और भीषण हादसे का शिकार हो रहे हैं।

पेड़ काटते थक गया तो उसी की छाया में करने लगा विश्राम, अचानक पेड़ ने ही ले ली जान


अस्पताल में एंबुलेंस की कमी
घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली से जिला अस्पताल रेफर करने के बाद एंबुलेंस की कमी के कारण प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल परिजन द्वारा ले जाया गया।

बतौली क्षेत्र वासियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर अवस्था होने पर हमेशा ही एंबुलेंस की कमी का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर स्थानीय लोग परेशान हैं।

Hindi News / Ambikapur / बैंक से रुपए निकालकर लौट रहे 2 युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो