प्रियंका सोनी पति विक्की सोनी नर्मदापुर मैनपाट में स्वामी आत्मानंद स्कूल में व्याख्याता के पद पर पदस्थ है। जबकि पति संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर में कार्यरत है। प्रियंका अपनी १ साल की बेटी अक्षिता के साथ नर्मदापुर में रहकर ड्यूटी करती थी।
मंगलवार की शाम को वह अपनी बेटी को गोद में लेकर सहेली आंचल के साथ पास के ही दुकान में सामान खरीदने गई थी। वहां से वापस लौटते समय तेज रफ्तार बाइक क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 0695 के चालक ने पीछे से प्रियंका को टक्कर मार दी।
हादसे में प्रियंका व गोद में रही मासूम बेटी सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद तत्काल दोनों को इलाज के लिए नर्मदापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेटी की मौत
मैनपाट के नर्मदापुर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान देर रात मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि शिक्षिका का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें एनएच पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पलटी स्कूल बस, रोने-चीखने लगे बच्चे, 22 घायल
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेटी की मौत
मैनपाट के नर्मदापुर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान देर रात मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि शिक्षिका का इलाज चल रहा है।