पहली घटना में दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्रा पाटीपारा निवासी अनिमेश केरकेट्टा पिता लाली उरांव 27 वर्ष अंबिकापुर चांदनी चौक के पास स्थित टायर रिपेयरिंग दुकान में रहकर काम करता था। 30 अप्रैल की रात करीब 10 बजे अनिमेश बाइक से कहीं जा रहा था।
रास्ते में खरसिया चौक के पास रिंग रोड पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सामान खरीदने गए युवक के साथ हुआ हादसा
दूसरी घटना में लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा निवासी रंगलाल पंडो पिता देवबहादुर पंडो 21 वर्ष 30 अपै्रल की दोपहर 3 बजे बाइक से गांव के ही दुकान में सामान खरीदने गया था। लौटते समय पुहपुटरा नाला के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
दुर्घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। परिजन द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां इलाज के दौरान 1 मई की सुबह उसकी मौत हो गई।