बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटको निवासी हेमंत पिता हरिभजन 15 वर्ष व शांतिपारा निवासी अमरीकन पिता संजीव 14 वर्ष दोनों दोस्त थे। हेमंत कक्षा 8वीं जबकि अमरीकन 7वीं कक्षा का छात्र था। दोनों को बाइक चलाने का शौक था तथा वे बाइक सीख भी रहे थे। मंगलवार की सुबह करीब 6.30 बजे दोनों हेमंत की बाइक क्रमांक सीजी 15 डीवी-9067 से ग्राम सेदम की ओर घूमने जा रहे थे।
वे सेदम से पहले ग्राम लालमाटी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों सडक़ पर जा गिरे और सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही बतौली थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को बरामद कर शांतिपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।
कोहरे के कारण हुआ हादसा
मंगलवार की सुबह बतौली क्षेत्र में घना कोहरा था। लोगों का कहना है कि कोहरे व ट्रक की तेज रफ्तार के कारण ये हादसा हुआ। वहीं मृतक हेमंत के परिजन का कहना था कि वे अपने बेटे को कभी बाइक चलाने के लिए नहीं देते थे, लेकिन सुबह उसने बाइक मांगी तो उन्होंने चाबी दे दी।
शांतिपारा निवासी दोस्त अमरीकन ने उसे घूमने जाने की बात कहकर बाइक लेकर बुलाया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में नाबालिगों की मौत से उनके परिजनों में मतम पसर गया है।