
Pickup accident
अंबिकापुर. सूरजपुर जिले के ग्राम बिसाही पोड़ी स्थित नकटी नाला मोड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना मंगलवार की रात करीब 10 बजे की है। पिकअप (Road accident) में लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग सवार थे। हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मालवाहक वाहन में सवार होकर शादी के बाद आयोजित चौथिया भोज कार्यक्रम में शामिल होने ओडग़ी के बिलासपुर गए थे। वहां से लौटने के दौरान वे हादसे का शिकार हो गए। 2 बच्चों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं हैं।
सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र के ग्राम भंडारपारा निवासी तलिंदर राजवाड़े की बेटी की शादी 5 दिन पहले ओडग़ी ब्लॉक के बिलासपुर में हुई थी। शादी के बाद मंगलवार को चौथिया भोज (Road accident) का कार्यक्रम था। इसमें भंडारपारा गांव से 2 दर्जन से अधिक लोग पिकअप में सवार होकर बिलासपुर गए थे।
इनमें महिला, पुरुष और कुछ बच्चे भी शामिल थे। कार्यक्रम के बाद सभी मंगलवार की रात लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे सूरजपुर जिले के चेंद्रा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिसाही पोड़ी स्थित नकटी नाला मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और पिकअप पलट (Road accident) गई।
इससे सभी लोग इधर-उधर गिरे और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उनकी मदद की। हादसे में गंभीर चोट लगने से पिकअप में सवार दिगंबर राजवाड़े (12) और पुन्नू चेरवा (13) की मौत हुई।
हादसे (Road accident) में 20 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची चेंद्रा चौकी पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए भटगांव अस्पताल में भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने रामेश्वर, गोविन्द व साहेब की स्थिति को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उनका इलाज जारी है।
चेंद्रा चौकी प्रभारी एलपी गुप्ता ने बताया कि जहां हादसा (Road accident) हुआ, वहां नाले के पास मोड़ है। मोड़ में ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर सका और पिकअप पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है। हादसे में 2 बच्चों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
Published on:
23 Apr 2025 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
