16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road accident: मातम में बदलीं शादी की खुशियां: पिकअप पलटने से 2 बच्चों की मौत, 20 घायलों में 3 की हालत गंभीर

Road accident: शादी के बाद चौथिया भोज कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने के दौरान हुआ हादसा, दुर्घटना के बाद पिकअप चालक फरार

2 min read
Google source verification
Road accident: मातम में बदलीं शादी की खुशियां: पिकअप पलटने से 2 बच्चों की मौत, 20 घायलों में 3 की हालत गंभीर

Pickup accident

अंबिकापुर. सूरजपुर जिले के ग्राम बिसाही पोड़ी स्थित नकटी नाला मोड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना मंगलवार की रात करीब 10 बजे की है। पिकअप (Road accident) में लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग सवार थे। हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मालवाहक वाहन में सवार होकर शादी के बाद आयोजित चौथिया भोज कार्यक्रम में शामिल होने ओडग़ी के बिलासपुर गए थे। वहां से लौटने के दौरान वे हादसे का शिकार हो गए। 2 बच्चों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं हैं।

सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र के ग्राम भंडारपारा निवासी तलिंदर राजवाड़े की बेटी की शादी 5 दिन पहले ओडग़ी ब्लॉक के बिलासपुर में हुई थी। शादी के बाद मंगलवार को चौथिया भोज (Road accident) का कार्यक्रम था। इसमें भंडारपारा गांव से 2 दर्जन से अधिक लोग पिकअप में सवार होकर बिलासपुर गए थे।

इनमें महिला, पुरुष और कुछ बच्चे भी शामिल थे। कार्यक्रम के बाद सभी मंगलवार की रात लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे सूरजपुर जिले के चेंद्रा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिसाही पोड़ी स्थित नकटी नाला मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और पिकअप पलट (Road accident) गई।

इससे सभी लोग इधर-उधर गिरे और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उनकी मदद की। हादसे में गंभीर चोट लगने से पिकअप में सवार दिगंबर राजवाड़े (12) और पुन्नू चेरवा (13) की मौत हुई।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमला: चिरमिरी से घूमने पहुंचे थे महिला पार्षद समेत 11 लोग, गोलियों की आवाज सुनकर लॉज की तरफ भागे

3 घायलों की स्थिति गंभीर

हादसे (Road accident) में 20 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची चेंद्रा चौकी पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए भटगांव अस्पताल में भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने रामेश्वर, गोविन्द व साहेब की स्थिति को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: Resign letter: अपने ही विभाग से प्रताडि़त पुलिस आरक्षक ने एसपी को दिया त्याग पत्र, लगाए ये गंभीर आरोप

Road accident: घटना के बाद चालक फरार

चेंद्रा चौकी प्रभारी एलपी गुप्ता ने बताया कि जहां हादसा (Road accident) हुआ, वहां नाले के पास मोड़ है। मोड़ में ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर सका और पिकअप पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है। हादसे में 2 बच्चों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग