रविवार की दोपहर लगभग 3.30 बजे बाइक क्रमांक सीजी 15 डीयू 6839 में दो युवक अंबिकापुर से लखनपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरी और लहपटरा के बीच कमल फ्यूल के पास लखनपुर से अंबिकापुर की ओर आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 15 डीजी 4322 में बाइक सवार जा टकराए।
मृतक की नहीं हो पाई है पहचान
इधर पुलिस ने मृतक के शव को मरच्यूरी में रखवाया है। मृतक और घायल की पहचान में लखनपुर पुलिस जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि बाइक सवार युवक नशे की हालत में थे और काफी तेज गति से वाहन चलाते हुए ट्रैक्टर में जा टकराए।