वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार अंबिकापुर नगर निगम की जनसंख्या 1 लाख 25 हजार 392 है। इसमें 4.39 प्रतिशत अनुसूचित जाति तथा 21.04 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण शामिल है। इस आधार पर 2 वार्डों को अनुसूचित जाति के लिए तथा 10 वार्डों को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित (Reservation of Municipal wards) किया गया है।
वार्ड क्रमांक 45 भीमराव अंबेडकर वार्ड व वार्ड क्रमांक 33 में अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या सबसे अधिक होने के कारण दोनों वार्डों को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित (Reservation of Municipal wards) किया गया है। इसमें नियमानुसार एक तिहाई सीट महिला के लिए आरक्षित करने का प्रवधान होने के कारण लॉटरी निकाला गया। इसके तहत वार्ड क्रमांक 33 महिला के लिए आरक्षित हुआ।
यह भी पढ़ें
Red cross society election: रेडक्रॉस सोसायटी के चुनाव में बवाल: भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की, जिला प्रशासन ने किया स्थगित
वार्ड क्रमांक- 4, 10 व 47 होगी महिला सीट
इस प्रकार अनुसूचित जनजाति के लिए भी वार्डों में उनकी संख्या के आधार पर वार्ड क्रमांक 4, 5, 8, 9, 10, 11, 14, 46, 47, व 48 को एसटी वर्ग के लिए आरक्षित (Reservation of Municipal wards) किया गया है। इसमें भी एक तिहाई अर्थात 3 वार्डों को महिला के लिए लॉटरी पद्धति अपनाकर आरक्षित किया गया। इसके तहत वार्ड क्रमांक 4, 10 व 47 महिला के लिए आरक्षित किया गया है। यह भी पढ़ें
Road accident: एनएच पर 4 सडक़ हादसे: युवक की मौत, 6 घायल, बस ने बाइक सवार को कुचला तो कार-ट्रक में हुई भिड़ंत
Reservation of Municipal wards: 12 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए
प्रक्रिया के तहत वार्ड क्रमांक 2, 12, 16, 19, 22, 24, 28, 30, 32, 37, 40 व 42 ओबीसी के लिए आरक्षित हो गया। इसमें एक तिहाई महिला की सीटें लॉटरी के माध्यम से निकाली (Reservation of Municipal wards) गईं। इसके तहत वार्ड क्रमांक 16, 22, 32 व 37 महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं बाकी बचे वार्डों में से वार्ड क्रमांक 13, 17, 18, 21, 25, 35, 43 व 44 महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। अन्य बचे वार्ड मुक्त की श्रेणी में हैं। इन सीटों से कोई भी चुनाव मैदान में उतर सकता है।