अंबिकापुर

Republic Day 2024: अंबिकापुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सूरजुपर में रेणुका व बलरामपुर में नेताम करेंगे ध्वजारोहण

Republic Day 2024: जिला मुख्यालयों में धूमधाम से मनाया जाएगा 75वां गणतंत्र दिवस, आकर्षक मार्च पास्ट, रंगारंग देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति

अंबिकापुरJan 25, 2024 / 09:18 pm

rampravesh vishwakarma

Minister Laxmi Rajwade, MLA Renuka Singh and Minister Ramvichar Netam

अंबिकापुर/सूरजपुर/बलरामपुर. Republic Day 2024: 75वां गणतंत्र दिवस आज तीनों जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर आकर्षक मार्च पास्ट, रंगारंग देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। साथ ही शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। सरगुजा के जिला मुख्यालय अंबिकापुर स्थित पीजी कॉलेज मैदान में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

इसके अलावा सूरजपुर जिला मुख्यालय में सोनहत विधायक रेणुका सिंह तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिला मुख्यालय में आजाक मंत्री रामविचार नेताम ध्वजारोहण करेंगे।

अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण, 9.02 से 9.05 बजे ध्वज सलामी एवं राष्ट्रगान, 9.05 बजे परेड कमाण्डर द्वारा परेड रिपोर्टिंग पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। प्रात: 9.15 बजे हर्ष फायर,
9.23 बजे मार्च पास्ट एवं परेड, 9.35 बजे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। 10.05 बजे गुब्बारा उड्डयन, 10.07 पर परेड निष्क्रमण,

10.12 पर शहीद के परिजन का सम्मान एवं फोटो सेशन होगा। ततपश्चात 10.22 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.50 विभागीय झांकियों का प्रदर्शन, 11.20 सम्मान एवं पुरस्कार का वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन होगा।

Hindi News / Ambikapur / Republic Day 2024: अंबिकापुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सूरजुपर में रेणुका व बलरामपुर में नेताम करेंगे ध्वजारोहण

लेटेस्ट अंबिकापुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.