अंबिकापुर

Record break rain in Surguja: सितंबर खत्म होने में अभी 15 दिन बाकी और टूट गया अधिकतम बारिश का रिकॉर्ड, अब तक 1212 मिमी वर्षा

Record break rain in Surguja: सितंबर का महीना पूरा होने में अभी 16 दिन और शेष, सरगुजा में अधिकतम बारिश का बन सकता है नया रिकॉर्ड

अंबिकापुरSep 14, 2024 / 09:30 pm

rampravesh vishwakarma

Rain in Ambikapur

अंबिकापुर. Record break rain in Surguja: सरगुजा में काफी लंबे समय बाद इस वर्ष अच्छी बारिश हुई है। इससे जिले के किसान खुश हैं। धान की फसल लहलहा रही है। अच्छी बारिश होने के कारण धान की पैदावार ज्यादा होने की उम्मीद है। वहीं इस सीजन में बारिश का रिकॉर्ड भी टूट (Record break rain in Surguja) चुका है। इस वर्ष 14 सितंबर तक 1212 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि पिछले कई वर्षों की औसत बारिश को पार हो चुकी है। वहीं सितंबर का महीना पूर्ण होने में अभी 16 दिन शेष है।
सरगुजा में इस वर्ष औसत से ज्यादा बारिश हुई। पिछले कई वर्षों से सरगुजा औसत तक नहीं पहुंच पाती थी। लेकिन अगस्त व सितंबर के महीने में लगातार हो रही बारिश ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Rain in city
मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट के अनुसार 1 जून से 14 सितंबर तक सरगुजा (Record break rain in Surguja) में 1212 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि अभी सितंबर का महीना पूर्ण होने में 16 दिन शेष है। वहीं 1 जून से 30 सितंबर तक की औसत बारिश 1211 मिमी है।
Record break rain in Surguja
Rain in Ambikapur
इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शेष 16 दिनों में वर्षा होने पर नया रिकॉर्ड (Record break rain in Surguja) बन सकता है। वहीं अच्छी बारिश होने के कारण धान की फसल ठीक है। किसानों के चेहरे पर मुस्कान है। इस वर्ष धान की पैदावार भी अच्छी होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

Cows cut by train: मेमू ट्रेन की टक्कर से 13 गाय की मौत, हादसे के बाद इंजन में आई खराबी, 24 घंटे से ट्रैक पर है खड़ी

Record break rain in Surguja: अभी और बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी में अवदाब बना हुआ है, जो आगे बढ़ता हुआ उत्तरी छत्तीसगढ़ को प्रभावित करेगा। इससे सरगुजा में भी बारिश (Record break rain in Surguja) होने की संभावना है। 30 सितंबर तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं अक्टूबर महीने में भी बारिश हो सकती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Record break rain in Surguja: सितंबर खत्म होने में अभी 15 दिन बाकी और टूट गया अधिकतम बारिश का रिकॉर्ड, अब तक 1212 मिमी वर्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.