अंबिकापुर निवासी मो. जावेद द्वारा पिछले 15 वर्षों से रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले बनाए जा रहे हंै। इस वर्ष विजया दशमी के अवसर पर विशालकाय रावण के पुतले का दहन (Ravan dahan) किया जाएगा। इसकी लंबाई 90 फीट होगी। वहीं कुभकर्ण व मेघनाद के पुतले 50-50 फीट के रहेंगे।
इनके पुतलों (Ravan dahan) को बनाने की तैयारी पिछले कई दिनों से पीजी कॉलेज ग्राउंड में चल रही है। मो. जावेद बताते हैं कि इसे बनाने में पैरा, बांस व कपड़े की आवश्यकता होती है। पीजी कॉलेज ग्राउंट में टेंट लगाकर 15 कारीगरों के साथ वे पिछले 10 दिन से पुतले तैयार किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Carmel school: कार्मेल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एक्शन में कलेक्टर, कक्षा संचालन की अनुमति निरस्त करने शिक्षा सचिव को लिखा पत्र
Ravan dahan: भव्य होगी आतिशबाजी
रावण दहन (Ravan dahan) कार्यक्रम के दौरान भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी। आतिशबाजी के लिए अलग से टीम रहेगी। रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों में विशेष टीम द्वारा इसे सेट किया जाएगा। वहीं श्रीराम के बाल स्वरूप द्वारा रावण की नाभी में बाण चलाकर उसका अंत किया जाएगा।दशहरा में उमड़ेगी भारी भीड़
प्रतिवर्ष विजयादशमी के अवसर पर होने वाले रावण दहन (Ravan dahan) कार्यक्रम में भारी भीड़ होती है। लोग दोपहर के बाद ही पीजी कॉलेज मैदान पहुंचना शुरू कर देते हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में लोग रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचते हैं। यह भी पढ़ें