अंबिकापुर

राइस मिल में अचानक पहुंचे एसडीएम तो मच गई खलबली, 4 ट्रक अवैध धान जब्त

SDM raid in rice mill: शहर से लगे एक राइस मिल में खड़े धान लोड 4 ट्रकों के खिलाफ की गई कार्रवाई, चारों ट्रक में भरे धान के संबंध में न मिलर और न ही ट्रक चालक प्रस्तुत कर पाए कोई दस्तावेज (Document)

अंबिकापुरDec 09, 2022 / 04:48 pm

rampravesh vishwakarma

4 truck illegal paddy seized from rice mill

अंबिकापुर. SDM raid in rice mill: धान खरीदी को लेकर जहां एक ओर प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। वहीं कई राइस मिलर अपने फायदे के लिए प्रशासन की आंखों में भी धूल झोंकने से नहीं चूक रहे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि दरिमा क्षेत्र के आसपास स्थित कई राइस मिल में गड़बड़झाला चल रहा है। प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर सिर्फ और सिर्फ अपने फायदे के लिए राइस मिलर सरकार को चूना लगा रहे हैं। मंडी में किसान की जगह राइस मिलरों का धान खप रहा है। प्रशासन द्वारा अगर दरिमा क्षेत्र के राइस मिलों की जांच की जाए तो इन सभी आरोपों का खुलासा किया जा सकता है। इसी बीच प्रशासनिक टीम ने शहर से लगे जोगीबांध स्थित एक राइस मिल में छापा मारकर 4 ट्रक अवैध धान जब्त (4 truck illegal paddy seized) किया।

गौरतलब है कि प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरु हुई है। कई जगह समितियों में जहां किसानों से हमाली कराई जा रही है तो लगभग हर समिति में किसानों से सुखती के नाम पर आधा किलो से 600 ग्राम तक अधिक धान लिया जा रहा है। समिति से मिलीभगत कर राइस मिलरों द्वारा भी शासन को चपत लगाई जा रही है।
इसी बीच नगर से लगे जोगी बांध स्थित कृष्णा राइस मिल में गुरुवार को प्रशासन ने दबिश दी। यह देख वहां खलबली मच गई। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान पहुंची प्रशासन की टीम ने राइस मिल से 4 ट्रक धान बरामद किया है। 3 ट्रक धान राइस मिल के बाहर व एक ट्रक धान राइस मिल के भीतर से मिला है।

सांसद की फोटो लगे फ्लैक्स पर तौला जा रहा था धान, भाजपा नेता के पैर से दबने पर मचा बवाल, कांग्रेसी पहुंचे थाने

मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रदीप साहू द्वारा धान के संबंध में कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन राइस मिल संचालक के द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने से पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा है।
कागजात नहीं दिखाने पर प्रशासन द्वारा 4 ट्रक धान की जब्ती वह कार्रवाई की गई है। चार ट्रक धान कहां से मंगाया गया था, इसका भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है।

जब्त किया गया है 4 ट्रक धान
जोगी बांध स्थित कृष्णा राइस मिल के पास चार ट्रक अवैध धान जब्त किया गया है। इसकी जांच की जा रही है।
प्रदीप साहू, एसडीएम

Hindi News / Ambikapur / राइस मिल में अचानक पहुंचे एसडीएम तो मच गई खलबली, 4 ट्रक अवैध धान जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.