अंबिकापुर

इस सरकारी शराब दुकान से बिक रही थी मिलावटी ब्रांडेड शराब, किराए के मकान में ये चीजें देख दंग रह गए अफसर

Raid in Liquor shop: आबकारी विभाग की संभागीय टीम (Excise regional team) ने सरकारी शराब दुकान में मारा छापा, भारी मात्रा में मिली मिलावटी शराब, टीम मिलावटी शराब व ब्रांडेड बॉटल (Branded bottle) के ढक्कन समेत अन्य सामान जब्त कर सेल्समैन समेत 2 को भेजा जेल

अंबिकापुरJul 21, 2022 / 07:09 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. Raid in Liquor shop: शराब में मिलावट के बाद बिक्री की खबरें तो आए दिन सामने आती रहती हैं, यह लोगों का स्वास्थ्य और ज्यादा खराब करती है। ऐसे में यदि सरकारी शराब दुकान से भी ब्रांडेड शराब मिलावट वाली मिलने लगे तो इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है। ज्यादा रुपए कमाने की होड़ में सरकारी शराब दुकान चलाने वाले ठेका कर्मचारी मिलीभगत से ऐसे कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। शराब के शौकीन ब्रांडेड शराब की तो पूरी कीमत चुकाते हैं लेकिन उन्हें मिलावटी व घटिया शराब पीने को मिल रही है। ऐसा ही मामला सरगुजा जिले के बतौली स्थित सरकारी शराब दुकान से सामने आया है। यहां आबकारी विभाग (Excise department) की संभागीय टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में मिलावटी शराब, ब्रांडेड शराब के हजारों डुप्लीकेट ढक्कन समेत अन्य सामान जब्त किया है। टीम द्वारा सेल्समैन समेत 2 के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

सरगुजा जिले के बतौली स्थित विदेशी मदिरा दुकान से आए दिन मिलावटी शराब की बिक्री की शिकायतें आबकारी विभाग को मिल रही थीं। शिकायत पर संभागीय उडऩदस्ता सरगुजा सहायक आयुक्त आबकारी विकास गोस्वामी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह 11 बजे शराब दुकान में छापा मारा।
टीम को शराब दुकान के पीछे किराए के मकान में करीब 20 बॉटल मिलावटी रॉयल स्टैग व इंपेरियल ब्लू शराब, ब्रांडेड शराब के हजारों डुप्लीकेट ढक्कन, खाली बॉटल, बिसलेरी वाटर के बॉटल समेत अन्य सामान मिले। किराए के मकान में शराब दुकान के सेल्समैन राजेश गुप्ता व संजय सिंह द्वारा सेटअप बनाया गया था। यहीं से वे दुकान में शराब लाकर ग्राहकों को बेचते थे।
दोनों को भेजा गया जेल
आबकारी विभाग की टीम ने जांच में मिली मिलावटी शराब, हजारों ढक्कन, खाली बॉटल जब्त कर सेल्समैन राजेश गुप्ता व संजय सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में संलिप्त पाए जाने पर अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अगल-बगल रहने वाले युवक-युवती ने एक साथ की आत्महत्या तब घरवालों को पता चली ये बड़ी बात


कार्रवाई में ये रहे शामिल
सहायक जिला आबकारी अधिकारी शीला बड़ा, उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, प्रधान आरक्षक कुमारू राम खैरवार, रमेश दुबे, अशोक सोनी, रामाधार कुशवाहा समेत अन्य शामिल रहे।


मिलीभगत से चल रहा मिलावटी का खेल
सरगुजा जिले के सरकारी शराब दुकान से मिलावटी शराब मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। जिला आबकारी विभाग की टीम की मिलीभगत से यह व्यापार फल-फुल रहा है। शिकायत के बाद भी जिला आबकारी की टीम कार्रवाई नहीं करती, कार्रवाई करने संभागीय आबकारी की टीम को छापा मारना पड़ता है।

Hindi News / Ambikapur / इस सरकारी शराब दुकान से बिक रही थी मिलावटी ब्रांडेड शराब, किराए के मकान में ये चीजें देख दंग रह गए अफसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.