अंबिकापुर

Video: पीडब्ल्यूडी अंबिकापुर डिविजन में 26 फीसदी बिलो पर सडक़ का टेंडर, कैसे और किस स्तर का होगा काम?

PWD: 1.90 किलोमीटर की डहोली-दोरना सडक़ के निर्माण कार्य का सोमवार को खोला गया टेंडर, 2 करोड़ रुपए से अधिक के काम को अंबिका प्रोजेक्ट फर्म डेढ़ करोड़ रुपए में करेगा

अंबिकापुरJul 26, 2023 / 09:27 pm

rampravesh vishwakarma

रोड जिसका काम होना है

अंबिकापुर. PWD: पीडब्ल्यूडी अंबिकापुर डिविजन में बीते करीब 3 साल में सबसे कम दर पर लुंड्रा ब्लॉक के डहोली-दोरना सडक़ के निर्माण का टेंडर हुआ है। 25.88 फीसदी बिलो में अंबिका प्रोजेक्ट नाम की कंपनी को सडक़ निर्माण का काम मिला है। चौंकाने वाली बात यह भी है कि 2 करोड़ 8 लाख 54 हजार रुपए के इस काम को ठेका कंपनी मात्र 1 करोड़ 54 लाख 56 हजार रुपए में कर देगी। काम को लेकर ठेकेदार संघ में चर्चा का बाजार भी गर्म है कि आखिर ठेकेदार कैसे इस काम को करेगा।

26 फीसदी बिलो इस काम से पहले करीब 22 फीसदी बिलो का काम वर्ष 2020 में अग्रसेन चौक से सांड़बार बेरियर तक का काम विभाग ने स्वीकृत किया था। तीन साल पहले मैटेरियल्स के दर कम थे। इसके बाद भी काम की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mssan
वर्तमान में बढ़ी हुई कीमतों पर 26 फीसदी बिलो में काम को स्वीकृत करना विभाग के लिए गले की हड्डी बन सकता है। इस दर के बाद ठेकेदार को एसडी, पीजी, रॉयल्टी, आईटी और जीएसटी जैसे करीब 17 फीसदी के खर्चे अतिरिक्त हैं। यानि ठेकेदार करीब 43 फीसदी बिलो में काम को करने को तैयार है।

Video: चलती कार में हुआ धमाका तो स्टेयरिंग छोड़ कूद गया युवक, खाई में कार गिरी और जलकर हो गई स्वाहा


सवालों के घेरे में मिट्टी फिलिंग के लिए की गई राशि का प्रावधान
डहोली-दोरना सडक़ लुंड्रा बाजार से करीब 10 किलोमीटर आगे निकलने पर है। मुख्य मार्ग से लगी हुई इस सडक़ की बुधवार को पत्रिका की टीम ने पड़ताल की। इस सडक़ की चौड़ाई काफी कम है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेंडर में उक्त सडक़ में मिट्टी फिलिंग का प्रावधान करीब ७३ लाख रुपए किया गया है। जबकि सडक़ वर्तमान मौके पर कुछ जगहों को छोड़ दिया जाए तो खासी उंची है। ऐसे में मिट्टी फिलिंग के काम के लिए इतनी बड़ी राशि का प्रावधान सवालों को खड़ा कर रहा है।

एनएच के खतरनाक मोड़ पर अचानक ट्रक देख बाइक समेत ट्रक के नीचे जा घुसे 2 युवक, दोनों की मौत


इस्टीमेट में हैं खामियां
नाम नहीं छापने की शर्त पर विभाग में काम करने वाले एक ठेकेदार ने बताया कि उक्त कार्य के इस्टीमेट में काफी खामियां हैं। इस्टीमेट में जिन कामों का उल्लेख किया गया है, उनमें से कुछ काम ऐसे हैं जो सडक़ पर होने ही नहीं हैं।

ठेकेदार घर से लगाएगा पैसा
हम तो पीडब्ल्यूडी के नॉम्र्स को फॉलो कराएंगे। ठेकेदार घर से पैसे लगाएगा। जब बिलो टेंडर आता है तो हम ठेकेदार से वर्क एनालिसिस भी लेते हैं। ये मेरे स्तर का काम नहीं है। उच्च अधिकारी का विवेक है कि वे सेंक्सन करेंगे या नहीं।
वीरेन्द्र सिंह बेदिया, ईई पीडब्ल्यूडी

Hindi News / Ambikapur / Video: पीडब्ल्यूडी अंबिकापुर डिविजन में 26 फीसदी बिलो पर सडक़ का टेंडर, कैसे और किस स्तर का होगा काम?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.