26 फीसदी बिलो इस काम से पहले करीब 22 फीसदी बिलो का काम वर्ष 2020 में अग्रसेन चौक से सांड़बार बेरियर तक का काम विभाग ने स्वीकृत किया था। तीन साल पहले मैटेरियल्स के दर कम थे। इसके बाद भी काम की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे थे।
सवालों के घेरे में मिट्टी फिलिंग के लिए की गई राशि का प्रावधान
डहोली-दोरना सडक़ लुंड्रा बाजार से करीब 10 किलोमीटर आगे निकलने पर है। मुख्य मार्ग से लगी हुई इस सडक़ की बुधवार को पत्रिका की टीम ने पड़ताल की। इस सडक़ की चौड़ाई काफी कम है।
इस्टीमेट में हैं खामियां
नाम नहीं छापने की शर्त पर विभाग में काम करने वाले एक ठेकेदार ने बताया कि उक्त कार्य के इस्टीमेट में काफी खामियां हैं। इस्टीमेट में जिन कामों का उल्लेख किया गया है, उनमें से कुछ काम ऐसे हैं जो सडक़ पर होने ही नहीं हैं।
ठेकेदार घर से लगाएगा पैसा
हम तो पीडब्ल्यूडी के नॉम्र्स को फॉलो कराएंगे। ठेकेदार घर से पैसे लगाएगा। जब बिलो टेंडर आता है तो हम ठेकेदार से वर्क एनालिसिस भी लेते हैं। ये मेरे स्तर का काम नहीं है। उच्च अधिकारी का विवेक है कि वे सेंक्सन करेंगे या नहीं।
वीरेन्द्र सिंह बेदिया, ईई पीडब्ल्यूडी