गौरतलब है कि शनिवार को दरिमा एयरपोर्ट पहुंचे सीएम का मंत्री, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। सीएम ने निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट को बेहद अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि पहले हमलोग प्लेन से रनवे पर हिचकोले खाते उतरते थे।
निरीक्षण के दौरान ही एक पल ऐसा भी आया, जब एक अधिकारी ने अंबिकापुर के पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई वीरेंद्र सिंह बेदिया का परिचय सीएम से कराया। सीएम के पीछे खड़े ईई तत्काल सामने आ गए और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया। फिर एक मंत्री ने उन्हें इशारा किया तो ईई व एक अन्य अधिकारी जमीन पर बैठ गए और फोटो खिंचवाई।
सीएम को पैर छूना बना चर्चा का विषय
ईई का सार्वजनिक रूप से सीएम का पैर छूना चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का कहना है कि एक क्लास-1 ऑफिसर को ऐसा करना शोभा नहीं देता है। वहीं सीएम के आने के बाद दोनों मंत्री समर्थकों का पुलिस व प्रशासन से विवाद भी चर्चा का विषय बना रहा।
ईई का सार्वजनिक रूप से सीएम का पैर छूना चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का कहना है कि एक क्लास-1 ऑफिसर को ऐसा करना शोभा नहीं देता है। वहीं सीएम के आने के बाद दोनों मंत्री समर्थकों का पुलिस व प्रशासन से विवाद भी चर्चा का विषय बना रहा।
पैर छूना पूरी तरह से अनुचित
एक क्लास-1 अधिकारी का सबके सामने सीएम का पैर छूना गलत है, ऐसा करना अनुचित है। सत्ता का दबाव भी रहता है। किसी के लिए व्यक्तिगत सम्मान अलग बात है लेकिन सार्वजनिक आयोजन में एक अधिकारी का ऐसा करना पूरी तरह अनुचित है।
ललन प्रताप सिंह, भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष