अंबिकापुर

Video: एयरपोर्ट पर पीडब्ल्यूडी के ईई ने सीएम के छुए पैर, फिर मंत्री के इशारे पर बैठ गए जमीन पर, देखें वीडियो

PWD EE viral video: मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का निरीक्षण करने पहुंचे थे सीएम भूपेश बघेल, मंत्री, विधायक समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने किया था स्वागत, पीडब्ल्यूडी के ईई ने तो हद ही कर दी

अंबिकापुरMay 07, 2023 / 07:50 pm

rampravesh vishwakarma

PWD EE touched feet of CM Bhupesh Baghel

अंबिकापुर. PWD EE viral video: मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का निरीक्षण करने सीएम भूपेश बघेल 6 मई की दोपहर पहुंचे थे। इस दौरान दो मंत्री समर्थकों के बीच गुटबाजी चर्चा का विषय बना रहा। मुख्य द्वार से एयरपोर्ट में प्रवेश करने देने को लेकर सिंहदेव समर्थकों का पुलिस व प्रशासिनक अधिकारियों से विवाद भी हुआ। वहीं स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने प्रोटोकॉल को लेकर कलेक्टर व एसपी को लताड़ भी लगाई थी। इन घटनाक्रम के बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह भी सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अंबिकापुर पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई वीरेंद्र सिंह बेदिया ने सबके सामने सीएम का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यही नहीं, वहां मौजूद मंत्री के इशारे पर ईई व एक अन्य अधिकारी जमीन पर बैठ गए। इसके बाद फोटो सेशन का कार्यक्रम हुआ।

गौरतलब है कि शनिवार को दरिमा एयरपोर्ट पहुंचे सीएम का मंत्री, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। सीएम ने निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट को बेहद अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि पहले हमलोग प्लेन से रनवे पर हिचकोले खाते उतरते थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kqpsn
निरीक्षण के दौरान ही एक पल ऐसा भी आया, जब एक अधिकारी ने अंबिकापुर के पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई वीरेंद्र सिंह बेदिया का परिचय सीएम से कराया।

सीएम के पीछे खड़े ईई तत्काल सामने आ गए और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया। फिर एक मंत्री ने उन्हें इशारा किया तो ईई व एक अन्य अधिकारी जमीन पर बैठ गए और फोटो खिंचवाई।
सीएम को पैर छूना बना चर्चा का विषय
ईई का सार्वजनिक रूप से सीएम का पैर छूना चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का कहना है कि एक क्लास-1 ऑफिसर को ऐसा करना शोभा नहीं देता है। वहीं सीएम के आने के बाद दोनों मंत्री समर्थकों का पुलिस व प्रशासन से विवाद भी चर्चा का विषय बना रहा।

Video: एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों में फिर दिखी गुटबाजी, रोके गए बड़े नेता, हुई गाली-गलौज, स्वास्थ्य मंत्री ने कलेक्टर-एसपी को लताड़ा


पैर छूना पूरी तरह से अनुचित
एक क्लास-1 अधिकारी का सबके सामने सीएम का पैर छूना गलत है, ऐसा करना अनुचित है। सत्ता का दबाव भी रहता है। किसी के लिए व्यक्तिगत सम्मान अलग बात है लेकिन सार्वजनिक आयोजन में एक अधिकारी का ऐसा करना पूरी तरह अनुचित है।
ललन प्रताप सिंह, भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष

Hindi News / Ambikapur / Video: एयरपोर्ट पर पीडब्ल्यूडी के ईई ने सीएम के छुए पैर, फिर मंत्री के इशारे पर बैठ गए जमीन पर, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.