अंबिकापुर

भ्रष्टाचार में जेल जा चुके पटवारी को दोबारा उसी जगह नियुक्ति से लोगों में आक्रोश, कलक्टर से कहा- यहां से इसे हटाइए

Protest of Patwari: विवादित पटवारी की दोबारा पदस्थापना का ग्रामीणों ने किया विरोध, कलक्टोरेट (Collectorate) पहुचंकर ग्र्रामीणों ने कहा कि भ्रष्टाचार (Corruption) में लिप्त व 8 माह की सजा काट चुका है पटवारी, जनता के साथ न तो व्यवहार है और न ही कार्यशैली है ठीक

अंबिकापुरSep 05, 2022 / 07:40 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. Protest of Patwari: शासकीय भूमि बिक्री करने के मामले में जेल जा चुके पटवारी राजीव श्रीवास को ग्राम सरगवां नर्मदापारा से ट्रांसफर कर दूसरे जगह पदस्थ किया गया था। इस पटवारी पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे थे। इसके स्थान पर दूसरे पटवारी (Patwari) की नियुक्ति की गई थी। इसके बाद पुन: पटवारी राजीव श्रीवास को ग्राम सरगवां नर्मदापारा के पटवारी बनाए जाने पर ग्रामवासियों में आक्रोश है। सोमवार को काफी संख्या में ग्रामीण कलेक्टोरेट (Collectorate) पहुंच कर पटवारी राजीव श्रीवास का विरोध करते हुए उसे ग्राम सरगवां नर्मदापारा में पदस्थ नहीं किए जाने की मांग की है।

भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के अलावा शासकीय जमीन की बिक्री करने वाले पटवारी को दोबारा उसी हल्का का पटवारी नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र के ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। जबकि उक्त पटवारी 8 माह की जेल की सजा भी काट चुका है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलक्टर से की है।
कलक्टर को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सरगवां नर्मदापारा में पदस्थ वर्तमान पटवारी का ट्रांसफर कर उसके स्थान पर राजीव श्रीवास को सरगवां नर्मदापारा में पोस्टेड कर दिया गया है।
राजीव श्रीवास पूर्व में यहीं पटवारी रह चुका है तथा भ्रष्टाचार में लिप्त था एवं शासकीय भूमि को बिक्री करने के कारण जेल भी जा चुका है। 8 माह जेल में भी था, उस प्रकरण के सारे गवाह भी ग्राम सरगवां के हैं।

डिब्बे में जहरीला सांप लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, बोला- इसने मुझे डस लिया है, डॉक्टर का ये आया रिएक्शन


जनता से न व्यवहार न कार्यशैली ठीक
ग्रामीणों का कहना है कि विवादित पटवारी (Disputed Patwari) का क्षेत्र की जनता के साथ व्यवहार व कार्यशैली भी सही नहीं है। उसी पटवारी को यहां फिर से आ जाने से आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर उक्त पटवारी राजीव श्रीवास का ट्रांसफर अन्यत्र करने तथा वर्तमान में पदस्थ पटवारी को यहीं यथावत रहने दिए जाने की मांग की है।

Hindi News / Ambikapur / भ्रष्टाचार में जेल जा चुके पटवारी को दोबारा उसी जगह नियुक्ति से लोगों में आक्रोश, कलक्टर से कहा- यहां से इसे हटाइए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.