अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर के नगर मंत्री रोनी मिश्रा ने बताया विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्र हित के मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन देने पहुंचे थे। लेकिन दफ्तर में प्राचार्य के नहीं होने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला और प्राचार्य के कक्ष में ताला (Protest in PG college) जड़ दिया।
जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा कि प्राचार्य द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को अनदेखा कर वहां से चले जाना निंदनीय है। उनका कहना था कि प्राचार्य या कोई प्रशासनिक अधिकारी जब तक उनकी मांगों का ज्ञापन नहीं लेते हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कॉलेज परिसर में करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन (Protest in PG college) किया।
यह भी पढ़ें
Latest Share market crime: बिना शेयर मार्केट में लगाए डूब गए 50 लाख रुपए, दोस्त से भी लिया था 11 लाख, जानें पूरा मामला नायब तहसीलदार ने की बात (Protest in PG college)
करीब 3 घंटे तक चले प्रदर्शन (Protest in PG college) के बाद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया। उन्होंने कहा कि सभी मांगे जायज है। इस दौरान वहां मौजूद प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि सभी मांगें जल्द ही पूरी की जाएंगीं। प्रदर्शन में नगर सह मंत्री आस्तिक सिंह, लक्की सिंह, सिद्धार्थ यादव, आयुष तिवारी, सृष्टि सिंह, मयंक शुक्ला, रिया सिन्हा, रितेश गुप्ता, अविनाश मंडल, सूर्या, कैफ़, राहुल, हिमांशु, हरीश, विवेक, नूरी, मधु व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
2nd Wife murder: शख्स ने दूसरी पत्नी को भी मार डाला, पहली पत्नी और सगे भाई की पहले ही कर चुका है हत्या